Five IAS and 19 HAS officers transferred
BREAKING

हिमाचल में पांच आईएएस और 19 एचएएस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें किसे कहां लगाया

Five IAS and 19 HAS officers transferred

Five IAS and 19 HAS officers transferred

Five IAS and 19 HAS officers transferred- हिमाचल प्रदेश सरकार ने तुरंत प्रभाव से शनिवार को पांच आईएएस, एक आईएफएस और 19 एचएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। 11 एचएएस अफसरों को एसडीएम की नियुक्त किया। आईएएस अधिकारी मनमोहन शर्मा को सोलन और अपूर्व देवगन को उपायुक्त चंबा नियक्त किया। आईएएस अधिकारी सुदेश मोक्टा एनएचएम के निदेशक होंगे। डीसी सोलन कृतिका कुलहरी हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) की नई निदेशक होंगी। डीसी चंबा दुनी चंद राणा आपदा प्रबंधन निदेशक के साथ एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक व बागवानी विकास समिति के परियोजना निदेशक, आईएफएस अधिकारी अनिल जोशी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव होंगे।

एचएएस अफसरों में डॉ. मधु चौधरी कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के रजिस्ट्रार, सतीश कुमार हिमुडा के कार्यकारी निदेशक, संदीप सूद राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर के अतिरिक्त निदेशक, विनय मोदी एडीएम पूह, संजीव कुमार मेडिकल कॉलेज नेरचौक के अतिरिक्त निदेशक, डॉ. हरीश गज्जू सहकारी सभाएं धर्मशाला के अतिरिक्त पंजीयक, राकेश शर्मा एसडीएम सुजानपुर और सुरेंद्र मोहन एसडीएम कुमारसैन होंगे।

विजय कुमार एसडीएम डोडराक्वार, गौरव चौधरी एसडीएम घुमारवीं, कुलदीप सिंह पटियाल एसी टू डीसी मंडी, डॉ. सुरेंद्र एसडीएम इंदौरा, रमन घरसंघी एसडीएम पांगी, कविता एसडीएम सोलन, सलीम आजम एसडीएम धीरा, कांगड़ा, राजेश भंडारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली, मनोज कुमार एसडीएम बंगाणा, राजीव ठाकुर एसी टू डीसी बिलासपुर के साथ एनएचएआई मुख्यालय, भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन बिलासपुर के भू अधिग्रहण अधिकारी, मत्स्य निदेशालय के संयुक्त निदेशक और योगराज को एसडीएम झंडूता नियुक्त किया।