Chandigarh: पांच हेल्थ केयर सेंटर उद्घाटन को तैयार पांच अगले दस दिन में हो जाएंगे अपग्रेड
- By Vinod --
- Saturday, 29 Apr, 2023
Five health care centers ready to be inaugurated, five will be upgraded in the next ten days
Five health care centers ready to be inaugurated, five will be upgraded in the next ten days- स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग सहित प्रशासन के अन्य अधिकारियों की टीम ने शहर के विभिन्न सेक्टरों में स्थित 23 हेल्थ केयर सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान जहां जो जो कमियां पाई गई, उस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने के आदेश इंजीनियरिंग विभाग को दिये गए।
असल में चंडीगढ़ प्रशासन का इन हेल्थ केयर सेंटरों का कायाकल्प करने की ओर ध्यान है लिहाजा खुद यशपाल गर्ग बीते कुछ समय से इनकी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इंस्पेक्शन के दौरान पाया गया कि कई डिस्पेंसरियों में पहली मंजिल पर बीते काफी समय से खाली क्वार्टर हैं। इनकी वजह से ये डिस्पेंसरियां टपक रही हैं। सफाई न होने और इनके मिसयूज की भी जानकारी सामने आई है।
डायरेक्टर हेल्थ सर्विस को अगले एक माह के भीतर इन खाली पड़े क्वार्टरों को योग्य कर्मचारियों को देने का आदेश दिया गया है। जो क्वार्टर बच जाएंगे उसकी सूची सेक्रेट्री हेल्थ के साथ सांझा करनी होगी जिन्हें यूटी प्रशासन के सुपुर्द करने पर फैसला किया जाएगा ताकि इनका अन्य उपयोग हो सके। चीफ इंजीनियर ने इन फ्लैटों को अपने अफसरों को आवंटित करने की ऑफर दी। इसके लिए उन्होंने इनकी रिपेयर, रेनोवेशन इत्यादि करने की भी हामी भरी।
चीफ इंजीनियर ने कहा कि तीन माह के नोटिस पर इन्हें अफसर खाली भी कर देंगे। ज्यादातर हेल्थ एंड वेलफेयर क्लीनिकों में टूटियों, फिटिंग इत्यादि की रात में चोरी का मसला सामने आया। डायरेक्टर हेल्थ को कहा गया कि वह हर जगह लोकल लोगों को बतौर पार्ट टाइम चौकीदार यहां काम पर रखें ताकि चोरी इत्यादि पर लगाम लग सके। इससे न केवल एक राशि चौकीदार को मिलेगी बल्कि उसे आसरा भी मिलेगा।
उस चौकीदार की रखने से पहले पूरी पुलिस वेरीफिकेशन करने को कहा गया। जनआरोग्य समिति के तहत हेल्थ-वेलफेयर क्लीनिक 1.5 लाख की वार्षिक तौर पर दी गई राशि भी खर्च नहीं कर पा रहे हैं लिहाजा डायरेक्टर को कहा गया कि वह इस बाबत डॉक्टरों व कर्मचारियों को जागरुक करें। वर्ष 2022-23 के दौरान का इसका पूरा ब्यौरा सेक्रेट्री हेल्थ को अगले 15 दिन के भीतर दिया जाए। चीफ इंजीनियर ने बताया कि 5 रेनोवेट व अपग्रेड किये गए हेल्थ वेलफेयर सेंटर उद्घाटन के लिए तैयार हैं। अगले दस दिन में पांच और हेल्थ वेलफेयर सेंटर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले हफते भर में वह सभी अपग्रेड किये सेंटरों की सूची स्वास्थ्य सचिव को सौंप देंगे।