जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला में पांच दिवसीय तीसरे योगाभ्यास शिविर का समापन आज

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला में पांच दिवसीय तीसरे योगाभ्यास शिविर का समापन आज

Yoga Practice Camp

Yoga Practice Camp

Yoga Practice Camp: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला में पांच दिवसीय तीसरे योगाभ्यास शिविर(Five-day third yoga practice camp) का समापन आज दिनांक 10 फरवरी 2023 को सभी आसनों के पूर्ण अभ्यास के साथ किया गया। आज के सत्र का मुख्य आकर्षण स्वामी जोगिन्द्र योगाचार्य(Swami Joginder Yogacharya) रहे जिन्होंने योगाभ्यास के साथ साथ स्वस्थ जीवन शैली व आरोग्य के लिए बहुत उपयोगी जानकारी संप्रेषित की। हरियाणा योग आयोग के मुख्य प्रशिक्षक श्री सत्यवीर सिंह(Chief Instructor Mr. Satyaveer Singh) जी ने हवन भी किया।मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री ईश्वर सिंह मान ने योग की महत्ता तथा इसके प्रसार में शिक्षक की भूमिका का विस्तार से वर्णन किया। डाइट प्रिंसिपल डॉ महा सिंह सिंधू ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी अध्यापकों को योग सीखना ही जरूरी नहीं बल्कि इसको अपने जीवन में अपने बच्चों के साथ करना अनिवार्य है अन्यथा इस योग का कोई भी औचित्य नहीं रह जाता ।

आज इस योग शिविर का अंतिम दिन नहीं बल्कि आज अपने जीवन में इसकी शुरुआत को मानना पड़ेगा तभी हम जाकर विश्व गुरु की उपाधि को प्राप्त कर सकते हैं । योग हमारी प्राचीन विद्या है जिससे हम अपने जीवन को स्वस्थ व आनंदमय बना सकते हैं  । डाइट कोऑर्डिनेटर श्री पोरस सांगवान एवं डॉ तेजपाल जी ने बताया कि विभिन्न स्कूलों से लगभग  100 जेबीटी अध्यापक , पीटीआई एवं अन्य अध्यापक भी इस शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। उनको प्रशिक्षित कर स्कूलों में योगाभ्यास का चलन करवाया जाएगा ताकि बच्चे एवं अध्यापक नई दिशा एवं ऊंचाइयों को छू सकें  प्रशिक्षक के रूप में सत्यवीर सिंह मनीषा, सीमा, समिता  इत्यादि ने अध्यापकों को योग की बारीकियों से रूबरू करवाया एवं उन्होंने बताया कि योग शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में सहायक सिद्ध होता है।   आसन प्राणायाम सूर्य नमस्कार(Asana Pranayama Surya Namaskar) एवं उनकी महत्ता पर बारीकी से सभी साधकों को रूबरू करवाया उन्होंने बताया कि मानव जीवन में अनुशासन अत्यंत आवश्यक है और योग के आठ अंगों में यम और नियम अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करते हैं। इससे हमारे शारीरिक व मानसिक विकास होता है योग हमेशा शारारिक , मानसिक अध्यात्मिक रूप से उन्नत बनाता है इसलिए योगाभ्यास हमारे जीवन का अवश्य अंग बनाना चाहिए ।
  शिविर के सफल संचालन में डाइट प्रशिक्षण संस्थान से डॉ सुनील रानी, डॉ अश्वनी शांडिल्य, डॉ जसवंत, संजय व मीनाक्षी ने बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह पढ़ें:

हरियाणा में CM फ्लाइंग की रेड, VIDEO; अस्पताल में पुलिस के साथ पहुंची टीम, चेकिंग में एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिलीं, 3 हिरासत में

हरियाणा के सभी नागरिक अस्पतालों में स्टाफ के लिए ड्रेस कोड लागू होगा : अनिल विज

हरियाणा में 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स सरकार के टैबलेट वापिस लौटाएं; शिक्षा विभाग से निर्देश जारी, देखें लें यह लेटर