पहला World Cup कब खेला गया था...पहली विजेता टीम कौन? जानिए किसने कितनी बार और कब जीता विश्व कप
First World Cup Story First World Cup Winner Team IND vs AUS Final 2023
First World Cup Story: क्रिकेट की दुनिया में कई सारी अलग-अलग टीमें हैं. जो एक-दूसरे के साथ भिन्न-भिन्न मैचों में भिड़ती हैं और हार-जीत का मजा चखती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वर्ल्ड कप की जबसे शुरुवात हुई है तबसे लेकर अब तक किस-किस टीम ने जीत हासिल की है. साथ ही वो कौन सी टीम है जो पहले वर्ल्ड कप की विजेता बनी. तो चलिए जानते हैं कि किस टीम ने कब-कब वर्ल्ड कप जीता है.
1975 में पहला वर्ल्ड कप खेला गया था
क्रिकेट की दुनिया में वर्ल्ड कप की शुरुवात साल 1975 में हुई. यानि पहला वर्ल्ड कप 1975 में खेला गया था. तबसे वर्ल्ड कप का आयोजन हर चार साल में होता आ रहा है. यानि इसे आप क्रिकेट की दुनिया का एक ख़ास त्योहार कह सकते हैं. वहीं आपको मालूम रहे कि इस साल भी वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. इस वर्ल्ड कप 2023 का कल यानि 19 नवंबर को फ़ाइनल भी है. फाइनल में दिग्गज ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ भारतीय टीम का मुकाबला होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फ़ाइनल मैच खेला जाना है. अब देखना यह है कि फाइनल में बाजी कौन मारता है? वैसे भारतीय टीम की जीत के पूरे आसार हैं. अपनी भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 का कोई भी मैच नहीं हारी है तो अब तो फ़ाइनल की बारी है. इसे कैसे हाथ से जाने देगी.
पहले वर्ल्ड कप की पहली विजेता टीम कौन?
फिलहाल बात करते हैं कि, पहले वर्ल्ड कप की पहली विजेता टीम कौन थी? आपको बता दें कि वो टीम वेस्टइंडीज है. पहली बार जब 1975 में वर्ल्ड कप शुरू हुआ तो तब ज्यादा ताम-झाम नहीं था यानि वर्ल्ड कप साधारण तरीके से सम्पन्न हो जाता था. तब वर्ल्ड कप खेलने के लिए टीमों की भी कमी थी. 1975 में क्वालिफायर मैच न होकर सीधे आठ टीमों के साथ वर्ल्ड कप का आगाज हुआ था और इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हरा कर जीत हासिल की थी. यानि पहले वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर हुई थी. बताया जाता है कि, उस समय जब वेस्टइंडीज ने पहले वर्ल्ड कप में जीत का खिताब जीता तो टीम को 9000 पाउंड की पुरस्कार राशि मिली थी. वहीं पहले वर्ल्ड कप में भारत ने सिर्फ इस्ट अफ्रीका को हराया था.
1979 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम फिर से जीती
साल 1979 में जब दूसरी बार वर्ल्ड कप खेला गया तो इस बार भी वेस्टइंडीज टीम ने जीत हासिल की. अब वेस्टइंडीज टीम क्रिकेट की दुनिया में राज करने वाली टीम बन गई थी. बता दें कि, दूसरे वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड का मुकाबला हुआ था. जहाँ वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 92 रन से हरा दूसरी बार जीत की इबारत लिख दी थी. वहीं दूसरे वर्ल्ड कप में भारत अपने ग्रुप के तीन मैचों में से कोई भी मैच नहीं जीत पाया था.
1983 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने दुनिया को चौंका दिया
साल 1983 भला कोई कैसा भूल सकता है. इस साल भारत की उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जुड़ी थी. वो उपलब्धि थी वर्ल्ड कप में जीत जाने की. दरअसल, 1983 का तीसरा वर्ल्ड कप कपिल देव के नेतृत्व में टीम इंडिया ने खेला और कमाल कर दिखाया. टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुँची और फ़ाइनल में पहुंचकर दो बार की विजेता टीम वेस्टइंडीज को करारी हार देकर जीत अपने नाम लिख ली. बता दें कि, फाइनल में भारतीय टीम 183 रन पर आउट हो गयी थी लेकिन वेस्टइंडीज की टीम जवाब में 140 रन ही बना सकी.
1987 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम जीती
1987 में जब चौथे वर्ल्ड कप का आगाज हुआ तो इस बार वर्ल्ड कप के मैच पहली बार इंग्लैंड से बाहर भारत व पाकिस्तान में भी खेले गए. इस वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ .जहा ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सात रन से हरा कर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया , इंग्लैंड से 35 रन से हार सेमीफाइनल में बाहर हो गई थी.
1992 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम जीती
1992 यह एक ऐसा साल था जब वर्ल्ड कप की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ चुकी थी. इसी साल कुछ अहम् बदलाव भी हुए. इसी साल दक्षिण अफ्रीका की टीम 21 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटी और सेमीफाइनल तक पहुँची. लेकिन सेमीफाइनल मैच में तब बारिश हो गयी जब उसे जीत के लिए 13 गेंद में 22 रन बनाने थे. मगर बारिश होने के बाद डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर उसे एक गेंद में अब 21 रन बनाने का लक्ष्य मिला. जिससे दक्षिण अफ्रीका अफसोस के साथ हार गई रहा. और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने मेलबोर्न के मैदान पर इंग्लैंड को 22 रन से हराकर पहली बार जीत हासिल कर ली .
1996 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका टीम जीती
1996 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका टीम ने जीत हासिल की थी. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने ग्रुप के पांच मैचों में सिर्फ दो मैच ही जीत पाई थी, लेकिन फिर भी सेमीफाइनल में पहुँचने में कामयाब रही , लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब श्रीलंका के 8/251 रन के जवाब में भारत के आठ विकेट 120 रन पर गिरने के बाद दर्शकों ने पिच पर बोतलें फेंकी और दीर्घा में पटाखे जलाये. इसके चलते मैच रोक दिया गया और श्रीलंका को विजयी घोषित कर दिया गया. इसके बाद श्रीलंका ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया और जीत अपने नाम कर ली.
1999 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम जीती
1999 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मैच टाइ हो गया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका पर पिछले मैच की जीत के आधार पर विजयी घोषित कर दिया गया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को फाइनल में आठ विकेट से हरा दिया और दूसरी बार वर्ल्ड कप में जीत हासिल की.
2003 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम फिर जीती
2003 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम तीसरी बार जीत हासिल की. इस वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मुकाबला हुआ था. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 125 रन से हरा कर जीत का ताज अपने सर सजा लिया. इस पूरे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई भी मैच नहीं हारी थी. जबकि टीम इंडिया सौरभ गांगुली की अगुआई में दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी.
2007 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम फिर जीती
साल 2007, इस साल एक बार फिर वर्ल्ड कप का आगाज हुआ. इस वर्ल्ड कप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया. इस वर्ल्ड कप के आयोजन के दौरान पाकिस्तान टीम के इंग्लिश कोच बॉब वूल्मर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी. वह अपने होटल के कमरे में मृत पाये गये थे.
2011 के वर्ल्ड कप में भारत दूसरी बार जीता
साल 2011, आखिर एक बार फिर वो समय आया जब टीम इंडिया ने अपना लोहा मनवाया और भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. यह वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में खेला. वहीं दो दशक से क्रिकेट पर राज करने वाले सचिन का यह अंतिम वर्ल्ड कप था. इस वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया था.
2015 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम फिर जीती
2015 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर जीत का तमगा अपने गले में डाल लिया. इस वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से सभी टीमों को चित्त किया और फ़ाइनल में न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला किया. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया और जीत अपने नाम कर ली.
2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने मारी बाजी
आखिरी बार साल 2019 में जब वर्ल्ड कप खेला गया तो इंग्लैंड ने बाजी मार ली. यह वर्ल्ड कप काफी चर्चा में रहा. दरअसल, फाइनल टाइ रहने के कारण चौकों-छक्कों की गिनती के आधार पर इस वर्ल्ड कप में विजेता का चयन हुआ. ऐसे में इंग्लैंड ने पहला वर्ल्ड कप जिस अंदाज में जीता, उसे लेकर काफी सवाल भी उठे. इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को और न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था.
तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतेगी टीम इंडिया?
भारत का तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतना तय माना जा रहा है. टीम इंडिया के जीतने के अद्भुत संयोग भी बन रहे हैं. फिलहाल आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुईं हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह खिताबी मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. एक तरफ जहां दर्शकों की नजरें टीवी स्क्रीन पर लगी होंगी तो वहीं दूसरी तरफ देशभर से एक बड़ी संख्या दर्शक अहमदाबाद पहुंचकर अपना और भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाएंगे.
वर्ल्ड कप 2023 की शुरुवात 5 अक्टूबर से हुई थी
आपको बता दें कि, आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 की शुरुवात 5 अक्टूबर से हुई थी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच खेला गया था। इसके बाद 8 अक्टूबर को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच हुआ था। जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। इसके बाद 11 अक्टूबर को दिल्ली में टीम इंडिया और अफगानिस्तान का मुकाबला हुआ था। इसमें भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की। इसके बाद 15 अक्टूबर को टीम इंडिया की अपने घोर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 'महाजंग' हुई। यहां भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की। इसके बाद 19 अक्टूबर को पुणे में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हुआ। यहां भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की।
इसके बाद 22 अक्टूबर को धर्मशाला में टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के साथ भिड़ंत हुई। यहां भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की। इसके बाद 29 अक्टूबर को लखनऊ में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच मैच खेला गया। यहां भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की। वहीं हाल ही में 2 नवंबर को टीम इंडिया और क्वालीफायर टीम श्रीलंका के बीच मुंबई में मुकाबला हुआ। यहां भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की। वहीं अब 5 नवंबर को कोलकाता में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका का मैच हुआ। यहाँ भी बटीं इंडिया ने जीत हासिल की. इसके बाद 11 नवंबर को भारत और क्वालीफायर टीम के बीच बेंगलुरु में मुकाबला हुआ. यहाँ भी टीम इंडिया जीत हासिल की. इसके बाद वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच 15 और 16 नवंबर को मुंबई और कोलकाता में खेले गए। और अब बारी है फाइनल की.