पुलिस टॉर्चर से परेशान पहले किसान ने दी जान, दोषियों पर कार्रवाई न होने से होमगार्ड भाई ने भी उसी पेड़ पर लगाई फांसी
Brothers Committed suicide by Hanging themselves
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस से परेशान दो भाइयों ने सुसाइड कर ली. इनमें एक भाई होमगार्ड के पद पर तैनात था. घटना से लोगों में भारी गुस्सा है. पुलिस के उत्पीडन से तंग आकर दोनों भाइयों ने मौत को गले लगाया है. पहले छोटे भाई ने पुलिस से परेशान होकर पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली. बड़ा भाई आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ मुकदमा लिखवाने थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने उसे भी तंग किया. बाद में उसने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. दो दिन में दो भाइयों की मौत से लोगों में गुस्सा पनप गया.
शव को कब्जे में लेने आई पुलिस को गुस्साए लोगों का सामना करना पड़ा. मामला बरहन थाना इलाके के गांव रूपधनु का है. घटना से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गांव मे तनाव की स्थिति बनी हुई है. ग्रामीणों ने हाथरस जिले के सादाबाद पुलिस पर दोनों भाइयों के उत्पीड़न करने और उन्हें आत्महत्या के उकसाने का आरोप लगाया है. इस पूरी घटना के लिए ग्रामीण और मृतक के परिजन सादाबाद थाने में तैनात दरोगा हरिओम अग्निहोत्री को जिम्मेदार बता रहे हैं. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच रहे हैं.
सादाबाद पुलिस ले गई छोटे भाई को
मृतक भाइयों के परिजनों के मुताबिक, बीती 9 जून को गांव रूपधनु निवासी संजय को सादाबाद पुलिस उठाकर ले गई. पुलिस ने बताया कि संजय का साला लड़की को भगा कर ले गया है. दो दिन तक संजय को थाने में रखा गया. उसे टॉर्चर भी किया गया. बाद में उसे शांतिभंग में पाबंद कर छोड़ दिया. आरोप ये भी है कि उसे पुलिस ने पैसे लेकर छोड़ा. 13 जून को पुलिस संजय के भाई प्रमोद और उसके भतीजे को भी ले गई. प्रमोद होमगार्ड के पद पर खंदौली थाने में तैनात था. आरोप है कि उसका भी पुलिस ने उत्पीड़न किया और पैसे लेकर उसे छोड़ा.
दरोगा ने मांगे 1 लाख रुपये
आरोप है कि इस मामले को रफा-दफा करने के लिए सादाबाद थाने पर तैनात दरोगा हरिओम दोनों भाइयों से 1 लाख रुपये लेना चाहता था. कुछ रकम उसे मिल भो गई थी. बकाया पैसा लेने के लिए वह संजय लो आए दिन तंग कर रहा था. शनिवार को संजय ने दरोगा से तंग आकर गांव के बाहर पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. संजय की मौत से गांव में कोहराम मच गया. उसके बड़े भाई प्रमोद ने दरोगा हरिओम पर उसकी मौत का आरोप लगाया.
हाथ में सुसाइड नोट बांध लगाई फांसी
प्रमोद ने भाई की मौत का दरोगा हरिओम को जिम्मेदार ठहराते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी. उनकी तहरीर लेने केबाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बल्कि उसे परेशान किया जाने लगा. प्रमोद को पुलिस बार-बार ब्यान दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया जाने लगा. परेशान होकर प्रमोद ने सोमवार को उसी स्थान पर फांसी लगा ली, जहां उनके भाई ने सुसाइड की थी. प्रमोद के हाथ की कलाई में धागे से सुसाइड नोट बंधा मिला है. भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.