प्रथम राज्य स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण समारोह 27 अप्रैल को
प्रथम राज्य स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण समारोह 27 अप्रैल को
पंचकूला, 26 अप्रैल( ) प्रथम राज्य स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण समारोह का आयोजन 27अप्रैल को पंचकूला के सेक्टर -1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में किया जाएगा। इस समारोह में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे। इस अवसर पर डॉ महावीर सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, डॉ जे. गणेशन,महानिदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद, डॉ अंशज सिंह, निदेशक, मौलिक शिक्षा,हरियाणा उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को बेल्ट देकर सम्मानित किया जाएगा तथा उनके द्वारा आत्मरक्षा के गुर से जुड़े मार्शल आर्ट का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि यह अपनी तरह का पहला राज्य स्तरीय समारोह है, जिसमें बालिकाओं की आत्मरक्षा को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से अवगत कराया जाएगा।