हिमाचल प्रदेश की ऊंची पर्वत श्रृंखाओं सहित पर्यटन नगरी शिमला में सीज़न का पहला हिमपात, पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे
- By Sheena --
- Friday, 13 Jan, 2023
First snowfall of the season in Shimla including the high mountain ranges of Himachal Pradesh
शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाको में लोहड़ी पर हिल्स सीजन का पहला हिमपात हुआ है। करीब ढाई महीने बाद मौसम ने यहां ड्राई स्पैल के चक्कर को तोड़ा है। रात को ही मौसम बरसने को तैयार था, लेकिन सुबह होते-होते आसमान से बर्फ के फाहे गिरने लगे। शिमला के माल रोड, यूएस क्लब, जाखू में बर्फ की हल्की सफ़ेद चादर बिछ गई है।दूसरी जगहों पर बारिश की हल्की बौछारें गिर रही हैं। बर्फबारी शुरू होने से शिमला में ठंड भी काफी बढ़ गई है। ऊपरी शिमला कुफरी, नारकंडा, खड़ा पत्थर, चौपाल, रोहडू, चांशल, नारकंडा सहित तमाम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। लाहौल स्पीति जिले के लोसर में, रोहतांग टनल, कुंजुमपास, बारालाचा में बर्फ की मोटी परत बिछ गई है। लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा के पांगी, भरमौर के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी हो रही है।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात का अलर्ट जारी
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद अगले 5 दिन मौसम खराब रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले में अधिक ऊंचाई वाले कुछेक क्षेत्रों में भारी हिमपात का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शिमला, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिले के ऊंचे इलाकों में भी अगले 3 दिन बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने चंबा के तीसा और भटियात में 13 जनवरी को भारी हिमपात का अलर्ट जारी किया है। कांगड़ा के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में शिमला में आज रात और कल और सिरमौर जिले में भारी बर्फबारी होने की बात कही गई है
पर्यटकों और पर्यटन कारोबारियों को बंधी आस
शिमला सहित हिमाचल की तमाम ऊंची चोटियों पर हो रही बर्फबारी से प्रदेश में पर्यटन कारोबार में उछाल आने की उम्मीद है। लोगों ने बराबरी की चाह में हिमाचल का रुख शुरू कर दिया है। कुल्लू मनाली, धर्मशाला, चंबा और अब शिमला में बर्फबारी शुरू होने से यहां पर भी की आमद बढ़ गई है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखने के बाद लोगों ने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी। इसे यहां के होटलों में 80% तक ऑक्युपेंसी पड़ गई है। सैलानियों और स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी बर्फबारी के येलो अलर्ट के दौरान सैलानियों और स्थानीय लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। इस दौरान खासकर अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ट्रैकिंग नहीं करने को बोला गया है।