पंजाब में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू
BREAKING
'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा

पंजाब में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू

पंजाब में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू

पंजाब में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू

नए चुने विधायकों ने की शपथ ग्रहण
सोमवार को होगा पंजाब विधानसभा के स्पीकर का चुनाव
सदन में गूंजे इंकलाब जिंदाबाद के नारे

चंडीगढ़, 17 मार्च। पंजाब में 16वीं विधानसभा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र गुरुवार से शुरू हो गया। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर डॉ.इंद्रबीर सिंह निज्जर ने चुने गए विधायकों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को शपथ दिलवाने के बाद राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बुधवार की शाम राजभवन में अमृतसर दक्षिणी हल्के के विधायक इंद्रबीर निज्जर को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई थी। 
गुरुवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री भगवंत मान पहली बार सदन में पहुंचे। सदन में प्रवेश करने से पहले उन्होंने चौखट पर माथा टेका। इसके बाद पहली बार सदन में पहुंचे कई आप विधायकों ने भी माथा टेककर सदन के भीतर प्रवेश किया। 117 सदस्यों वाली पंजाब विधानसभा में 82 विधायक पहली बार चुनकर पहुंचे हैं। इसके अलावा सबसे अधिक 13 महिलाएं सदन में पहुंची हैं। विधानसभा में आप के 92, कांग्रेस के 18, अकाली दल के तीन, बहुजन समाज पार्टी के एक, भाजपा के दो तथा एक निर्दलीय विधायक है।
प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले भगवंत मान को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद पंजाब में पहली बार चुनकर पहुंची 13 महिला विधायकों को शपथ दिलाई गई। इसके बाद सदन में अन्य विधायकों को शपथ दिलाई गई। पंजाब के ज्यादातर विधायकों ने पंजाबी भाषा में शपथ ग्रहण की जबकि जालंधर से रमन अरोड़ा तथा अबोहर से संदीप जाखड़ ने हिंदी तथा मलेरकोटला के विधायक मोहम्मद जमीलु रहमान ने उर्दू में शपथ ग्रहण की। 
पंजाब विधानसभा में लंबे अंतराल के बाद शहीद भगत सिंह नगर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के विधायक नछत्र सिंह ने शपथ ग्रहण के बाद जय भीम-जय भारत का नारा लगाया। आप के ज्यादातर विधायकों ने सदन में शपथ के बाद इंकलाब-जिंदाबाद का नारा लगाया।
पंजाब विधानसभा में सोमवार को स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। विधानसभा सचिवालय ने 16वीं विधानसभा के पहले सत्र के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। गुरुवार को प्रोटेम स्पीकर द्वारा नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई। अब 18, 19 व 20 मार्च को विधानसभा में अवकाश रहेगा। 21 मार्च को पंजाब विधानसभा की कार्यवाही शुरू 11 बजे शुरू होगी। जिसमें स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में किसी महिला विधायक को स्पीकर बनाकर नया संदेश देने का प्रयास करेगी।
स्पीकर के चुनाव के बाद दोपहर 12 बजे पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित सदन में अभिभाषण देंगे। 22 मार्च को सदन की कार्यवाही सुबह 10 बजे शुरू होगी। दिवंगतों को श्रद्धांजलि के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इसी दिन वर्ष 2021-22 के बजट पूरक अनुमान पेश किए जाएंगे। पंजाब की आप सरकार अप्रैल माह के दौरान पहला बजट पेश करेगी।