पहले किया दुष्कर्म, फिर कुल्हाड़ी से लड़की को काटा, 48 घंटे के अंदर UP पुलिस ने किया एनकाउंटर
Encounter between police and miscreants
Encounter between police and miscreants: उत्तर प्रदेश के कौशांबी पुलिस ने युवती की हत्या और रेप मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस एनकाउंटर में आरोपी के दोनों पैर में गोली लगी है. घायल आरोपी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हत्याकांड में शामिल अभी भी दो आरोपी फरार है. इसकी तालाश पुलिस कर रही है. वहीं, गुरुवार को रेप के मुख्य आरोपी के भाई को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है.
दरअसल, महेवाघाट इलाके के एक गांव में 20 साल की युवती की दिन दहाड़े कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई थीं . पीड़ित परिवार और आरोपी दोनों इसी गांव के हैं. जानकारी के मुताबिक, साल 2022 में पवन निषाद नाम के शख्स ने कथित तौर पर पीड़िता का रेप किया था. पीड़िता ने मई 2022 में थाना महेवाघाट में पवन के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पवन को जेल भेज दिया था.
कुछ समय पहले ही आरोपी जेल से छूटकर आया था. आरोप है कि बाहर आने के बाद पवन और उसका बड़ा भाई अशोक निषाद पीड़ित लड़की के परिवार पर सुलहा का दबाव बना रहा था. लेकिन लड़की ने सुलह करने से इनकार कर दिया. इस बात पर पवन गुस्सा गया. फिर सोमवार, 20 नवंबर को पीड़िता घर से बाहर सामान लेने गई थी.
कुल्हाड़ी से काटकर की थी रेप पीड़िता की हत्या
इस दौरान वापस लौटते समय आरोपी पवन और उसके भाई अशोक निषाद ने सरेआम लड़की पर कुल्हाड़ी से कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. अशोक भी कुछ महीने पहले ही हत्या के एक मामले में जमानत पर बाहर आया था. उधर मृतक की भाभी ने पुलिस को तहरीर देते हुए कही थी कि पवन और अशोक ने प्रभु और लोकचन्द्र भाई के साथ मिलकर लड़की की हत्या की है.
मध्य प्रदेश भागने के फिराक में था आरोपी
इसके बाद शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पवन निषाद महेवाघाट के कछार इलाके में छिपा हैं. वह नदी पार कर चित्रकूट होते हुए मध्य प्रदेश भागने के फिराक में है. सूचना मिलते ही SOG प्रभारी सिद्धार्थ सिंह टीम और महेवाघाट पुलिस ने यमुना कछार इलाके में छानबीन शुरू की. इस दौरान पुलिस और एसओजी ने आरोपी पवन निषाद अरहर के खेत में घेर लिया.
पुलिस एनकाउंटर में आरोपी गिरफ्तार
फिर आरोपी पवन ने पुलिस से अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया. पुलिस ने बचाव में फायरिंग किया, जिसमें आरोपी के दोनों पैरों में गोली लग गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है. वहीं, हत्याकांड में शामिल आरोपी के भाई अशोक निषाद को गुरुवार की शाम गिरफ्तार किया गया था.
मामले में एसपी ने कही ये बात
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 20 नवंबर को थाना महेवाघाट क्षेत्र में युवती की हत्या के मामले में फरार आरोपी की छिपे होने की सूचना मिली थी. इस पर SOG प्रभारी एवं थाना महेवा घाट की पुलिस छानबीन की. आमना-सामना होने पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाबी फायरिंग में आरोपी पवन निषाद के पैरों में दो गोलियां लग गई. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी दो आरोपी फरार हैं, उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
यह पढ़ें:
'ये कैसी बेशर्मी है....' शहीद कैप्टन की रोती-बिलखती मां संग फोटो खिंचवाने पर घिरे यूपी के मंत्री
सीएम योगी ने गृह विभाग को दिए निर्देश, हर जिले के टॉप 10 अपराधियों को जल्द मिले गुनाहों की सजा