विधानसभा हलका-डेराबस्सी से पहला नामांकन पत्र दायर किया गया।
विधानसभा हलका-डेराबस्सी से पहला नामांकन पत्र दायर किया गया।
डेराबस्सी
नामांकन पत्र दायर करने के दूसरे दिन वीरवार को डेराबस्सी विधानसभा हलका-112 से पहला नामांकन पत्र दायर किया गया। यह नामांकन पत्र डेराबस्सी नगर परिषद के तहत गांव महमदपुर के 30 वर्षीय सर्बजीत सिंह पुत्र हरमेश सिंह की ओर से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(अठ्ठावले) की ओर से दायर किया गया। चूंकि इस बार उम्मीदवार को अपने क्रिमिनल रिकार्ड बारे भी स्वघोषणा करनी है, इसलिए प्रत्यााशी सर्बजीत ने भी इसका लिखित खुलासा किया है। उनपर मारपीट व लड़ाई झगड़े की तीन एफआईआर दर्ज हैं जिनका ट्रायल अभी कोर्ट में चल रहा है। यहां बता दें कि नामांकन 25 जनवरी से शुरु हैं जिसकी अंतिम तिथि एक फरवरी मंगलवार है। नामांकन की पड़ताल के लिए 2 फरवरी व नाम वापिसी के लिए 4 फरवरी तय है। 5 फरवरी को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे जबकि मतदान की तारीख 20 फरवरी है। हालांकि मतों की गिनती 10 मार्च को तय है।