सूर्यदत्ता ग्लोबल पीस सेन्टर द्वारा पहला राष्ट्रीय सम्मान समारोह आज..

सूर्यदत्ता ग्लोबल पीस सेन्टर द्वारा पहला राष्ट्रीय सम्मान समारोह आज..

First National Award Ceremony

First National Award Ceremony

द संत ऑफ मॉडर्न इंडिया अवार्ड से राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी को नवाजा जाएगा

-ब्रह्माकुमारीज संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों का पुणे के सूर्यदत्ता ग्रुप की ओर से किया जाएगा सम्मान

आबू रोड (राजस्थान)। First National Award Ceremony: यहां के विश्व विख्यात ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन परिसर के डायमंड हॉल में मंगलवार को सुबह 8 बजे से पुणे के सूर्यदत्ता ग्लोबल पीस रिसर्च सेंटर(Suryadatta Global Peace Research Center) द्वारा राष्ट्रीय सम्मान समारोह आयोजित(National Award ceremony organized) किया जाएगा। इसमें सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के 25 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में वैश्विक स्तर पर दुनिया में प्रेम, शांति, सद्भाव, धर्म, आध्यात्मिकता सहित विविध क्षेत्रों में सन्देश व योगदान देने वाली सख्शियतों–प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में ब्रह्मा दादा की पवित्र धरा से यहां पहली बार अलग-अलग चार कैटेगिरी में अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट्स के फाउंडर चेयरमैन डॉ संजय चौरडिय़ा ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी को देश-विदेश से आए 20 हजार से अधिक लोगों के बीच पुणे के सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट्स द्वारा द संत ऑफ मॉडर्न इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। वहीं संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी और हिल्लोक ग्रुप की डायरेक्टर गीता अग्रवाल को सूर्यभूषण नेशनल अवार्ड प्रदान किया जाएगा। 

नेशनल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड इन्हें प्रदान किया जाएगा.. / He will be given the National Lifetime Achievement Award.

डॉ संजय ने बताया कि संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके जयंती दीदी, कार्यकारी सचिव राजयोगी डॉ. बीके मृत्युंजय भाई, ग्लोबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. बीके प्रताप मिड्ढा और मेडिकल विंग के सचिव राजयोगी डॉ. बीके बनारसी लाल भाई को नेशनल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा स्त्री शक्ति नेशनल अवार्ड से ग्लोबल हॉस्पिटल की वेलनेस एक्सपर्ट बीके सुजाता बहन को नवाजा जाएगा। कार्यक्रम में पुणे के विश्व स्तरीय सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट्स के फाउंडर चेयरमैन डॉ संजय चौरडिय़ा और वाइस प्रेसिडेंट सुषमा चौरडिय़ा द्वारा सभी पदाधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।

यह पढ़ें:

PM मोदी ने किसानों के खाते में भेजे 2-2 हजार रुपए; पीएम किसान की 13वीं किस्त जारी हुई, नहीं आई तो ऐसे करें समस्या का समाधान

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को बड़ी राहत,सुप्रीम कोर्ट ने 3 मार्च तक के लिए टाली सुनवाई

नगालैंड में अब तक 72.99 फीसद और मेघालय में 63.91 हुआ मतदान