सपा के नवनिर्वाचित विधायकों की पहली बैठक 21 को, तय होगा नेता प्रतिपक्ष का नाम!
सपा के नवनिर्वाचित विधायकों की पहली बैठक 21 को, तय होगा नेता प्रतिपक्ष का नाम!
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) एक बार फिर सत्ता से दूर हो गई है. हालांकि इस बार चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए विधानसभा में अपनी ताकत में इजाफा किया है. फिलहाल अब समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की पहली बैठक 21 मार्च को होगी और पार्टी ने सभी विधायकों से प्रदेश कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा है.इस बैठक में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और राष्ट्रीय मुख्य महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद रहेंगे. चर्चा है कि इस बैठक में नेता विपक्ष के नाम पर भी मुहर लगेगी.
बताया जा रहा है कि अध्यक्ष अखिलेश की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में हार पर भी चर्चा हो सकती है. क्योंकि एसपी को सत्ता में आने की उम्मीद थी. लेकिन राज्य की जनता ने उसे बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचाया और एक बार फिर विपक्ष तक ही सीमित कर दिया. ये भी कहा जा रहा कि 21 मार्च को होने वाली बैठक में पार्टी नेता प्रतिपक्ष का नाम भी तय कर सकती है. फिलहाल पार्टी में विपक्ष के नेता के लिए पार्टी में कई नाम चल रहे हैं और इनमें विधायक लालजी वर्मा, शिवपाल यादव और माता प्रसाद पांडेय का नाम प्रमुख है.
विधान परिषद के चुनाव पर होगी चर्चा
इस बैठक में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की जाएगी. असल में राज्य में विपक्ष में होने के बावजूद विधान परिषद में एसपी के पास बहुमत है और बीजेपी अभी भी परिषद में कमजोर है. लिहाजा एसपी 15 मार्च से होने वाले विधान परिषद में अपनी स्थिति को मजबूत करने की रणनीति पर भी चर्चा करेगी.
अखिलेश छोड़ेंगे करहल सीट
राज्य में ये भी चर्चा है कि एसपी प्रमुख अखिलेश यादव अब मैनपुरी की करहल सीट से इस्तीफा देंगे. क्योंकि अखिलेश यादव आजमगढ़ से लोकसभा सांसद भी हैं. लिहाजा कोई भी एक सदन का ही सदस्य रह सकता है. इसलिए 21 मार्च को होने वाली बैठक में अखिलेश यादव के करहल सीट से इस्तीफा देने पर भी चर्चा की जाएगी. वहीं एसपी नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि चुनाव में कुछ खामियां हैं जिसके चलते हम चुनाव हारे हैं और इस बैठक में समीक्षा के बाद हम अपनी खामियों का पता लगाएंगे और उन्हें सुधारेंगे.