पहले रोटी पर थूका, फिर तंदूर में डाला... गाजियाबाद के होटल में कारीगर सोहेल की घिनौनी हरकत, Video वायरल

पहले रोटी पर थूका, फिर तंदूर में डाला... गाजियाबाद के होटल में कारीगर सोहेल की घिनौनी हरकत, Video वायरल

Ghaziabad Hotel Viral Video

Ghaziabad Hotel Viral Video

Ghaziabad Hotel Viral Video: गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में स्थित एक होटल में काम करने वाले कर्मचारी की घिनौनी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल का कर्मचारी, जिसका नाम सोहेल बताया जा रहा है, वह रोटी पर पहले थूक लगाता है और फिर उसे तंदूर में डाल कर पकाता है. यह घटना तब सामने आई, जब प्रकाश नाम का व्यक्ति अपने दोस्त के साथ होटल में खाना खाने के लिए गया था.

होटल में अपने दोस्तों संग खाना खाने आए प्रकाश ने देखा कि रोटी बनाने वाला कारीगर रोटी पर थूक लगाकर उसे तंदूर में डाल रहा था. इस घिनौनी हरकत को देखकर वह शख्स चौंक गया और चुपके से इसका वीडियो बना लिया. उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद यह वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

मोदीनगर कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा

रोटी पर थूक लगाने की शिकायत प्रकाश और उनके साथियों ने होटल मालिक से की तो वह उनके साथ झगड़ने लगे. मजबूर होकर प्रकाश ने यह मामला कोतवाली मोदीनगर में दर्ज कराया. पुलिस ने होटल संचालक अनुज को हिरासत में ले लिया, जबकि आरोपी कर्मचारी सोहेल फरार है. पुलिस ने इस मामले में तीन टीमों का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.

दनकौर कस्बे का वीडियो भी हुआ था वायरल

एनसीआर क्षेत्र में यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह की घिनौनी घटना सामने आई हो. इससे पहले सितंबर महीने में ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें एक युवक रोटी पर थूक लगाकर तंदूर में सेंक रहा था. उस घटना में भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था.

बताया जा रहा है कि सोहेल को कुछ दिन पहले ही होटल में काम पर रखा गया था. इस घटना ने न केवल होटल मालिक की लापरवाही को उजागर किया है, बल्कि इस घिनौनी हरकत ने होटल व्यवसाय में स्वच्छता के मुद्दे पर भी सवाल खड़ा कर दिया है.