पहले दिया सपना, फिर प्रकट हुए खाटू श्याम, दर्शन को उमड़ रहे भक्तों ने चढ़ाया लाखों का चढ़ावा

पहले दिया सपना, फिर प्रकट हुए खाटू श्याम, दर्शन को उमड़ रहे भक्तों ने चढ़ाया लाखों का चढ़ावा

Khatu Shyam Stone Idol

Khatu Shyam Stone Idol

Khatu Shyam Stone Idol: उत्तर प्रदेश के संभल में खुदाई के दौरान मंदिर परिसर में खाटू श्याम भगवान की पत्थर की मूर्ति(stone sculpture) निकली है. इसके बाद इलाके के लोगों की भीड़ मंदिर में उमड़ रही है. बताया जा रहा है कि पाषाण पर बाबा खाटू श्याम का शीष और तीन बाण बने हैं. लोगों ने कहा कि मंदिर बनवाने के लिए अभी तक लोगों ने डेढ़ लाख रुपए का दान दे दिया है. 

दूर-दराज से पाषाण के दर्शन करने के लिए लोगों की हुजूम चला आ रहा है. नोटों का चढ़ावा चढ़ाया जा रहा है. मंदिर के पुजारी को सपने में खाटूश्याम बाबा का शीष दिखाई दिया था. इसके बाद उन्होंने सपने में दिखाई दी जगह पर खुदाई करवाई. अब लग रहे हैं खाटू शाम के जयकारे. लोगों का कहना अब यहां खाटू शाम का विशाल मंदिर बनेगा. 

खाटू श्याम की कर दी थी निंदा, तब से सपने आने लगे / Khatu Shyam was condemned, since then dreams started coming

दरसल मामला उत्तर प्रदेश जनपद संभल थाना क्षेत्र बहजोई के गांव फतेहपुर समसोइ का है. यहां गांव में ही सिद्ध समाधि बाबा प्राचीन धाम है. गांव निवासी मंदिर के पुजारी प्रदीप मिश्रा को कई महीने से खाटू श्याम बाबा के सपने आ रहे थे. 

प्रदीप मिश्रा ने बताया कि वे पहले खाटू शायम बाबा को नहीं जानते थे. कहीं, खाटू शायम बाबा की चर्चा हो रही थी, तो प्रदीप मिश्रा ने खाटू शाम की निंदा की. उनको उसी रात से सोने के दौरान एक गर्दन कटा सिर सपने में दिखाई देने लगा. 

तीन महीने तक परेशान होने के बाद कराई झाड़-फूंक / After being troubled for three months, the exorcism was done

लगभग 3 महीने से मंदिर के पुजारी प्रदीप मिश्रा को ये सपना लगतार आने लगा. इस सपने से परेशान होकर प्रदीप मिश्रा जादू-टोना और झाड़-फूक के चककर में पड़ गए. तभी एक दिन किसी पूर्णा गिरी बाबा से मिले, तो उन्होंने प्रदीप मिश्रा को बताया कि तुम पर कोई जादू-टोटका नहीं हुआ है. 

जिस मंदिर में तुम पूजा करते हो, उस मंदिर के प्रांगण में खाटू शाम का शीश दबा है. उसको निकालो और उसकी सेवा करो, तो प्रदीप मिश्रा ने गामीणों को जमाकर उस जगह की 30 जनवरी को खुदाई कराई. लगभग पांच फीट की खुदाई के बाद वहां से एक पाषाण निकला, जिसको लोगों ने भगवान खाटू श्याम मान लिया है. 

स्थानीय लोगों ने खुदाई का बनाया वीडियो / Local people made video of excavation

वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने खुदाई का वीडियो भी बनाया है. खुदाई के दौरान जैसे ही ग्रामीणों को पाषाण दिखाई दिया, तो ग्रामीणों ने खाटू शाम के जय करे लगाने और देखते ही देखते आस्था में लोगों की भीड़ जमा होने लगी. पाषाण को भगवान खाटू श्याम मानते हुए जल, दही, दूध से स्नान कराया और उसी जगह पर उस पाषाण को रख कर उसके ऊपर टेंट लगाकर उस जगह को अस्थाई मंदिर बना दिया. 

अब आने वाले श्रद्धालुओं में बांटा जा रहा है प्रसाद / Now Prasad is being distributed among the visiting devotees

बाबा खाटू श्याम का प्रसाद बनाकर दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं में वितरण किया जा रहा है. अब ग्रामीणों का कहना है कि भले ही लोगों से चंदा जमा करना पड़े. अब खाटू श्याम का मंदिर यहीं बनेगा. कुछ लोगों ने मंदिर बनबाने के लिए लाखों का दान देने की बात 20 साल से मंदिर की सेवा कर रहे पुजारी प्रदीप मिश्रा से कही है.  

यह पढ़ें:

यूपी में औरैया के दूल्हे से ब्याह रचाने न्यूजीलैंड से आई दुल्हन, पढ़ें अजब प्रेम की गजब कहानी

करिश्मा मेरी है, बारात शमशान बना दूंगा; सिरफिरे का लेटर- अभी ट्रेलर दे रहा हूं, पूरी फिल्म शादी के दिन चलाऊंगा

गोरखनाथ मंदिर पर हमले के दोषी मुर्तजा अब्बास को फांसी की सजा, NIA कोर्ट ने सुनाया फैसला