Operation Ajay: जंग के मैदान इजराइल से 212 भारतीयों को लेकर ऑपरेशन अजय की पहली फ्लाइट पहुंची दिल्ली
- By Sheena --
- Friday, 13 Oct, 2023
First Flight Of Operation Ajay Carrying 212 Indian From Israel at Delhi Airport
Operation Ajay: इजराइल में चल रहे युद्ध के दौरान वहां फंसे भारतीयों के पहले जत्थे को लेकर एक फ्लाइट 'ऑपरेशन अजय' के तहत शुक्रवार सुबह नई दिल्ली पहुंची। इजराइल से 212 भारतीय नागरिक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे हैं। उनके स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर एयरपोर्ट पर मौजूद थे। चन्द्रशेखर ने हाथ जोड़कर वापस आये भारतीयों का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत की। केंद्रीय मंत्री ने यात्रियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हर भारतीय की सुरक्षा के प्रति भारत की प्रतिबद्धता अटूट है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उनकी रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
इजराइल में फंसे भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी के लिए भारत सरकार ने शुरू किया ऑपरेशन अजय
चन्द्रशेखर ने कहा, ''हमारी सरकार किसी भी भारतीय को कभी पीछे नहीं छोड़ेगी। हमारी सरकार, हमारे प्रधानमंत्री उनकी रक्षा करने और उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, मंत्रालय की टीम के साथ खड़े हैं। धन्यवाद।'' एयर इंडिया की इस उड़ान के चालक दल को यह संभव बनाने के लिए, हमारे बच्चों को सुरक्षित घर लाने और उनके प्रियजनों के पास वापस लाने के लिए धन्यवाद।”
इज़रायल से भारत लाए गए एक भारतीय नागरिक ने कहा, इज़रायल में युद्ध शुरू होने के बाद हमें भारत से हमारे परिवार और दोस्तों के फोन आने लगे थे, सभी हमारे लिए फिक्रमंद थे.मैं हमारे लिए इस ऑपरेशन के इज़रायल से भारत सुरक्षित लाए जाने पर भारत सरकार और भारत के विदेश मंत्रालय का शुक्रिया अदा करता हूं। इजरायल से भारत आई सीमा बलसारा ने कहा, “मैं एयर इंडिया की ओर से तेल अवीव में एयरपोर्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत थी, मैं वहां पर पिछले 10 महीने से थी, वहां से हमें बाहर निकाला गया.पिछले 4-5 दिनों से वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हमने उस स्थिति का सामना किया और अब हम यहां हैं। मेरा परिवार भारत में ही रहता है, मैं वहां (तेल अवीव) रह रही थी।
ऑपरेशन अजय के तहत इज़रायल से भारत लाए गए मनोज कुमार ने कहा, मैं वहां पर बतौर पोस्ट डॉक्टोरल फेलो के रूप में कार्यरत था। मेरा पत्नी और 4 वर्ष की बेटी भी मेरे साथ हैं। तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने काफी सहयोग किया। इसके साथ ही सुरक्षित रूप से भारत आने के लिए भारत के विदेश मंत्रालय का धन्यवाद करता हूं। इज़रायल की सरकार भी दिन-रात काम कर रही है।