पहले दुष्कर्म का दर्ज कराया मुकदमा, फिर शादी की जिद पर अड़ी महिला, पढ़ें रामपुर का अजीबो-गरीब मामला
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

पहले दुष्कर्म का दर्ज कराया मुकदमा, फिर शादी की जिद पर अड़ी महिला, पढ़ें रामपुर का अजीबो-गरीब मामला

पहले दुष्कर्म का दर्ज कराया मुकदमा

पहले दुष्कर्म का दर्ज कराया मुकदमा, फिर शादी की जिद पर अड़ी महिला, पढ़ें रामपुर का अजीबो-गरीब मामला

शाहबाद में पहले महिला ने मकान मालिक के बेटे पर निकाह का झांसा देकर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद उसने एक-दूसरे को पसंद करने का हवाला देकर शादी की इच्छा जता दी। महिला के बात से मुकरने पर पुलिस भी उधेड़बुन में फंस गई। मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान कराए गए हैं।

नगर निवासी एक महिला पति के साथ एक मोहल्ले में किराए पर रह रही थी। मंगलवार को महिला ने पुलिस में शिकायत की। आरोप लगाया कि मकान मालिक के बेटे ने उसे निकाह का झांसा देकर काफी समय से शारीरिक शोषण किया। अब आकर निकाह से इनकार कर दिया। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही तो वह झिझकने लगी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसे बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि वहां महिला ने आरोपी के साथ शादी की इच्छा जाहिर की।