First dragged by the hair, then beaten with a stick, the video of the merciless husband's assault in Ghumarwin goes viral

घुमारवीं में बेरहम पति की मारपीट का वीडियो वायरल, बालों से घसीटा, फिर डंडे से पीटा

First dragged by the hair, then beaten with a stick, the video of the merciless husband's assault in Ghumarwin goes viral

First dragged by the hair, then beaten with a stick, the video of the merciless husband's assault in

घुमारवीं:विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत बम्म में एक पति द्वारा अपनी पत्नी की बड़ी ही निर्दयता से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट की इस घटना में गंभीर रूप से घायल पत्नी को हमीरपुर मेडिकल कालेज में उपचार मुहैया करवाया जा रहा है, वहीं पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार यह वीडियो घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बम्म का है। बताया जा रहा है की गत रात्रि एक महिला का पति अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के चलते पुलिस ने इस मामले को लेकर पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, वहीं घायल पत्नी का उपचार मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में करवाया जा रहा है। पुलिस थाना भराड़ी मे उपरोक्त महिला के पति के खि़लाफ़ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।