अमृतसर में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच ताबड़तोड़ चलीं गोलियां, एक आरोपी जख्मी
Amritsar Police Encounter
अमृतसर। Amritsar Police Encounter: कमिश्नरेट पुलिस और गैंगस्टरों के बीच तारा वाला पुल के पास गुरुवार की तड़के 3:00 बजे मुठभेड़ हुई। पता चला है दोनों तरफ से लगभग 30 से ज्यादा राउंड फायर हुए। एक गैंगस्टर की टांगों में गोलियां लगी है जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में कामयाब हो गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं, घायल हुए बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन बदमाशों ने शुक्रवार की रात सुंदर नगर इलाके में रहने वाले सोडा कारोबारी जसदीप सिंह के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। वारदात के बाद गोली चलाने वालों की जिम्मेदारी सट्टा नौशेरा गैंगस्टर ने ली थी। सट्टा दशहरा पुर्तगाल में बैठे कुख्यात गैंगस्टर गोपी घनश्यामपुर का राइट हैंड है। वारदात के बाद से पुलिस लगातार इनका पीछा कर रही थी।
मंगलवार की देर रात इन बदमाशों के न्यू अमृतसर के पास होने की लोकेशन पता चली थी। इसके बाद पुलिस ने सारे शहर में नाकाबंदी कर दीl जैसे ही वीरवार तड़के आरोपित बाइक पर सवार होकर शहर से बाहर निकलने लगे तो पुलिस ने इन्हें तारा वाला पुल के पास घेर लिया।
पुलिस टीमों को देखते ही दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दीl जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और एक बदमाश की टांगों पर गोलियां लगी। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गयाl पुलिस ने उसे काबू कर लिया हैl
सोडा कारोबारी जगजीत सिंह ने बताया कि उनको छह महीने पहले धमकी भरे फोन आए थे लेकिन उनको सीरियस नहीं लिया था। इसके बाद रात को तीन चार बजे गेट पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं है।
आरोपित के कब्जे से दो पिस्तौल दो मैगजीन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित तरनतारन के रहने वाले हैं।