पेट्रोलिंग के दौरान चंडीगढ़ पुलिस पर फायरिंग, बाल बाल बचे
- By Vinod --
- Thursday, 23 Jan, 2025
Firing on Chandigarh Police during patrolling, narrow escape
Firing on Chandigarh Police during patrolling, narrow escape- चंडीगढ़ (रंजीत शम्मी)। थाना 39 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत उस वक्त हड़कंप मच गया। जब पेट्रोलिंग कर रही चंडीगढ़ पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी।जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची चंडीगढ़ पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि। वीरवार देर शाम थाना 39 का को कांस्टेबल प्रदीप और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल का पुलिस कर्मी दीप कुमार ड्यूटी पर तैनात थे।
जैसे ही वह सैक्टर 38 के पास पहुंचे तो पुलिस ने शक के आधार पर बलेनो गाड़ी को रोका।तो उसी दौरान गाड़ी में सवार दो आरोपियों ने पुलिस कर्मियों पर 3 से 4 फायर किए। दोनो पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए।मामले की सूचना पाते ही थाना 39 पुलिस, एएनटीएफ, क्राइम ब्रांच और डिस्ट्रिक्ट क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वही थाना 39 प्रभारी का कहना है कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही एरिया में जो शकी रोड और रास्ता था।वह बंद कर दिए गए थे।
पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। मामले की सूचना पाते ही चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर अधिकारी और सीएफएसएल की टीम मौके पर पहुंची थी। सीएफएसएल की टीम ने मौके पर तीन खोल बरामंद किए।
चंडीगढ़ पुलिस के डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल में तैनात दीप ने बचाव के लिए काउंटर फायर कियाI