Firing on businessman in Gannaur

गन्नौर में व्यापारी से लूट और फिर दागी गोलियां, देखें फिर क्या हुआ

Firing on businessman in Gannaur

Firing on businessman in Gannaur

Firing on businessman in Gannaur- जीआरपी (Police Station) चौकी पुलिस ने (Shopkeeper) दुकानदार के साथ (Loot) लूटपाट करने के साथ जान से मारने की नीयत से (Firing) फायरिंग करने के मामले में मामला कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। वहीं इसी मामले में (GRP Thana) जीआरपी प्रभारी सुरेश की देखरेख में मंगलवार को घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट कर (Forensic Team) फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।

घटना के सीन को (Shopkeeper) दुकानदार के साथ हुई वारदात को टीम ने रिक्रिएट करके देखा। (GRP) जीआरपी गोली मारने वाले हमलावरों का सुराग लगाने के लिए आसपास में लगे (CCTV Camera) सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। (GRP) जीआरपी का कहला कि शीघ्र पुलिस उनका पता लगाएगी।

गोली लगने से घायल कृष्ण का (Hospital) अस्पताल में इलाज चल रहा है। ज्ञात रहे कि ग?ी झंझारा रोड पर कृष्ण (Kariyana Store) किरयाणा स्टोर के नाम से जैन स्थानक वाली गली में रहने वाले कृष्ण जैन ने करीब 33-34 साल से दुकान खोल रखी है।  सोमवार रात 9 बजे के करीब दुकान लॉक कर रेलवे लाइन क्रॉस कर घर की तरफ आ रहा था। तो अचानक से दो युवक आ गए। एक युवक ने दुकानदार की गर्दन पर पिस्टल तानकर थैला छीनने के साथ ही फायरिंग कर रेलवे लाईन के साथ पानीपत की तरफ भाग निकले।

गोली दुकानदारद के कॉलर से छू कर निकल गई, जबकि छर्रे से लगने से वह जख्मी हो गया था। गन्नौर थाना पुलिस घटना की सूचना मिलने पर जांच में लग गई,  एरिया (GRP Police) जीआरपी पुलिस का होने से (GRP Police)  जीआरपी ने मामला दर्ज किया। (GRP Police) जीआरपी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि थैला छीनने के साथ जैन गली में रहने वाले कृष्ण पर फायर कर जानलेवा हमला करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जकर तलाश शुरू कर दी।

 

यह भी पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: