हरियाणा में बाइक सवार युवक पर फायरिंग, 6 गोलियां लगी
- By Vinod --
- Tuesday, 30 Apr, 2024
Firing on a bike riding youth in Haryana
Firing on a bike riding youth in Haryana- करनाल (शैलेंद्र जैन)। हरियाणा में करनाल के सेक्टर 13-14 में बाइक सवार दो बदमाशों ने बुलेट बाइक सवार एक अन्य युवक पर गोलियां बरसाई हैं। उसकी हालात नाजुक है। पीडि़त के परिजनों ने बताया है कि एक माह पहले ही युवक को दिलेर कोटिया गैंग के लोगों ने फोन कर धमकी दी थी। उनका कहना है कि उसी गैंग के बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। युवक को 6 गोलियां लगी हैं।
पीडि़त युवक की पहचान कालरम गांव के सुमित पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है। करनाल के चार चमन में ही सुमित का कोरियर का ऑफिस है। फायरिंग की सूचना से पुलिस महकमे में भी हडक़ंप मच गया और देखते ही देखते पुलिस और सीआईए की टीमें घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गईं।
फायरिंग के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए और आसपास के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने पीडि़त युवक को राहगीरों की सहायता से करनाल के अमृत धारा अस्पताल में भर्ती करवाया। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
ऐसे में अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि युवक पर गोली किस कारण से चलाई गई है। बदमाश लूटपाट के इरादे से आए थे या फिर कोई पुरानी रंजिश थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना की सूचना के बाद एसएचओ सिटी और सिविल लाइन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोलियों के खोल कब्जे में लिए। क्राइम सीन पर स्नस्रु की टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके और आरोपियों की पहचान हो सके।
सिविल लाइन थाना के एसएचओ विष्णु मित्र ने बताया कि घायल युवक का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।