चंडीगढ़ जीरकपुर बॉर्डर के पास फायरिंग मामला
Firing incident near Chandigarh Zirakpur Border
पुलिस ने कार क्षतिग्रस्त,और फायरिंग कर जख्मी करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ किया हत्या के प्रयास का मामला दर्ज।तीन आरोपी गिरफ्तार।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Firing incident near Chandigarh Zirakpur Border: यूटी साउथ डिविजन की थाना 31 पुलिस ने कार क्षतिग्रस्त और फायरिंग कर जख्मी करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने दो मामलो में कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान मोहाली निवासी राजकुमार और हैप्पी के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मामले में पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार किया।
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता हरियाणा के जिला फतेहाबाद के रहने वाले 35 वर्षीय दिनेश ने पुलिस को बताया कि वह उक्त पत्ते पर अपने परिवार सहित रहता है। 11 अप्रैल को शिकायतकर्ता और उसके दो दोस्तो के साथ जीरकपुर गया हुआ था। शिकायतकर्ता का एक अन्य दोस्त अपने जानकार को मिलने के लिए चला गया। शिकायतकर्ता और उसका एक अन्य दोस्त हरियाणा नंबर की सेंट्रो कार में बैठे हुए थे। वक्त करीब रात 10 बजे का होगा। इसी दौरान उनके पास एक डिलीवरी बॉय आया। जो वहां पर रास्ता काफी तंग था। रास्ते को छोड़ने को लेकर डिलीवरी बॉय ने उसके साथ बहसबाजी करनी शुरू कर दीं। इतने में डिलीवरी बॉय ने अपने और अन्य साथियों को बुला लिया। जो 4 मोटर साइकिल पर सवार थे। इतने में एक जिप्सी भी आई। उनमें से किसी ने हथियार निकाल कर डराया। डर के चलते शिकायतकर्ता ने अपनी कार वहां से भगा ली। और यह सभी उनके पीछे लग गए।जैसे हीं शिकायतकर्ता ने जीरकपुर का पुल पार कर चंडीगढ़ में एंट्री की तो वहां पर जिप्सी वा मोटर साइकिल पर सवार युवक आए। उन्होंने शिकायतकर्ता की गाड़ी के आगे जिप्सी वा मोटर साइकिल लगा दिए। पहले उन्होंने कार का पिछली साइड वाला शीशा तोड़ा। वह दोनों कार से बाहर निकल आए।उन युवकों ने शिकायतकर्ता और उसके दोस्त के साथ हाथापाई की।और मारपीट शुरू कर दी। उनमें से एक युवक ने अपने साथी का नाम लेकर बोला कि वेपन निकाल और इसको गोली मार कर इसका काम तमाम कर दें। आरोप है कि राजकुमार ने वेपन निकाला और जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। गोली उसकी साइड पर लगी।और वह वही गिर गया।उन युवकों ने पीड़ित शिकायतकर्ता और उसके दोस्त को लात घुसो से मारना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हुए युवकों को इलाज के लिए सेक्टर 32 के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वही पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 190, 191(2),191 (3), 126(2), 109, 351(2), 351(3) BNS & 25-27-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।वही पुलिस ने दूसरे मामले में पंजाब के मोहाली निवासी राजकुमार ने पुलिस को बताया कि वह उक्त पते पर अपने परिवार सहित रहता है। 11 अप्रैल को समय करीब 10 बजे का होगा। उसने देखा कि एक तेज रफ्तार से कार आई। जिसके पीछे 4/5 लोग पत्थर लेकर भाग रहे थे। शिकायतकर्ता ने अपनी जिप्सी गाड़ी से उस कार को रोकने के लिए कार का पीछा किया। पीछा करते करते जब उस कार चालक ने चंडीगढ़ में एंट्री की तो शिकायतकर्ता ने जिप्सी उस कार के साथ लगा दी। जिप्सी से उतर कर उस कार चालक के पास गया।और कार में बैठे दो युवकों को पूछा कि वह इतनी तेज रफ्तार से कार को उनकी सोसाइटी से क्यू भागकर लाए। इतना सुनते ही कार में सवार दो युवकों ने शिकायतकर्ता को मारना शुरू कर दिया। इतने में उनका तीसरा साथी भी मौके पर आ गया।वह भी अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट करने लगा। रिवाल्वर निकाली और तान दी। फायरिंग करने की कोशिश की। लेकिन जब नहीं चली तो उस युवक ने लात घुसो से पीड़ित की पिटाई की। जान से मारने की नीयत से रिवाल्वर उसकी और तान दी।वा लगातार गोली चलाने की कोशिश की।गोली नहीं चली। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 126(2), 109, 3(5) BNS & 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।