Firing in Ludhiana
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

लुधियाना में शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग, देखें क्यों दागी गोलियां

Firing in Ludhiana

Firing in Ludhiana

Firing in Ludhiana- पंजाब में लुधियाना के कस्बा समराला के गांव बालियो में देर शाम कुछ बदमाशों ने एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। समराला निवासी ने अपने दो साथियों के साथ सोमवार शाम कस्बे के स्थानीय बस स्टैंड पर अपने प्रतिद्वंद्वी के शरीर में कम से कम छह गोलियां मारी।

घटना के बाद समराला में दहशत फैल गई। घायल व्यक्ति की पहचान दिनेश भारद्वाज उर्फ ब्राह्मण के रूप में हुई है। दिनेश को घायल अवस्था में क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।

पुरानी रंजिश के चलते हुआ हमला

देर रात डॉक्टरों ने बताया कि चार गोलियां उसके पेट में लगी, जबकि दो गोलियां उसके पैर और हाथ में लगीं हैं। पुलिस के मुताबिक दिनेश की समराला निवासी सिम्मी से रंजिश थी। वे कई बार झड़प में शामिल हो चुके थे और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया जा चुका था।

गोलियां मारकर आरोपी हुए फरार

सोमवार की देर शाम जब आरोपी अपने दो साथियों के साथ बस स्टैंड पर पहुंचा तो दिनेश बस स्टैंड पर मौजूद था। आरोपी ने उसे निशाना बनाकर 6 गोलियां चलाईं और मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया। थाना समराला के एसएचओ सब इंस्पेक्टर भिंडर सिंह ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी को पकडऩे की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: कृषि को लाभकारी उद्यम बनाने के लिए मूल्य संवर्धन और मूल्य निर्माण समय की जरूरत: फौजा सिंह सरारी