Firing in Kabul masjid
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

Kabul: काबुल की मस्जिद में गोलीबारी, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

goli

Firing in Kabul masjid

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल के ख्वाजा रावश (Khwaja Rawash) इलाके में एक मस्जिद में बुधवार को एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई।

स्थानीय मीडिया ने तालिबान पुलिस (Taliban Police) के हवाले से कहा आज काबुल शहर के 9वें जिले के एक मस्जिद (Masjit) में एक बंदूकधारी ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया। घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल (Security Forces) तैनात किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक किसी भी संगठन या आतंकवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

यह पढ़ें: