Firing in Kabul masjid
BREAKING
सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन”

Kabul: काबुल की मस्जिद में गोलीबारी, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

goli

Firing in Kabul masjid

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल के ख्वाजा रावश (Khwaja Rawash) इलाके में एक मस्जिद में बुधवार को एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई।

स्थानीय मीडिया ने तालिबान पुलिस (Taliban Police) के हवाले से कहा आज काबुल शहर के 9वें जिले के एक मस्जिद (Masjit) में एक बंदूकधारी ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया। घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल (Security Forces) तैनात किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक किसी भी संगठन या आतंकवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

यह पढ़ें: