पंजाब में फिर चलीं गोलियां: कॉलेज के बाहर खेला गया खूनी खेल, देखिये पूरी खबर

पंजाब में फिर चलीं गोलियां: कॉलेज के बाहर खेला गया खूनी खेल, देखिये पूरी खबर

Firing between two groups in Amritsar Punjab

Firing between two groups in Amritsar Punjab

Punjab News : पंजाब में इन दिनों गोलीकांड, ह्त्या और लूट का सिलसिला थम नहीं रहा है| अभी सिंगर सिद्धू मूसेवाला गोलीकांड और हत्या से पंजाब उभर भी नहीं पाया था कि अब खबर अमृतसर से सामने आई है| जानकारी मिल रही है कि, अमृतसर में दो गुटों में झड़प हुई है और इस बीच गोलीबारी की गई है| जिसमें एक युवक को गोली लगी है जिसे अस्पताल ले जाया गया है| बताया जाता है कि अमृतसर के खालसा कॉलेज के बाहर यह घटना हुई| फ़िलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है|

बतादें कि, पंजाब में स्थिति इतनी खराब हो गई है कि आज सुबह ही लुधियाना में पंजाब रोडवेज की बस में बदमाशों ने लूटपाट की| वहीं, बीते कुछ दिनों से सबसे ज्यादा हत्या के मामले पंजाब से सामने आ रहे हैं| बीते कल ही जालंधर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या हुई थी| इसके साथ ही इसी प्रकार की वारदातें पंजाब में अलग-अलग जगहों पर घटती जा रहीं हैं|

यह पढ़ें - खौफनाक गैंगवार की आशंका: सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए एकजुट हुए कई गैंग, लॉरेंस बिश्नोई और मनकीरत औलख को लेकर नीरज बवाना गैंग का बड़ा ऐलान