बागपत में दिनदहाड़े गेटवे स्कूल में फायरिंग, प्रधानाचार्य समेत चार घायल, कई थानों की पुलिस मौके पर
बागपत में दिनदहाड़े गेटवे स्कूल में फायरिंग, प्रधानाचार्य समेत चार घायल, कई थानों की पुलिस मौके पर
उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे स्थित गेटवे स्कूल पर छह-सात बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग की। गोली के छर्रे लगने से प्रधानाचार्य अमित चौहान व अभिभावक सुनील कुमार घायल हो गए।
इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग तो मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आमने-सामने से फायरिंग शुरू हुई। लेकिन बाद में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बदमाशों का पीछा करते हुए बाइक फिसलने से दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।