सिरसा फैक्ट्री में लगी आग: सदमे के बाद मालिक अस्पताल में

aaj

सिरसा। Fire in Sirsa factory: हरियाणा के सिरसा में बेगू रोड पर वीटा मिल्क प्लांट के समीप कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड विभाग की 7 गाड़ी और डेरा सच्चा सौदा की दो गाडिय़ां आग को काबू करने में लगी। आग लगने से फैक्ट्री में भारी नुकसान की बता कही जा रही है।

फैक्ट्री के संचालक हरभगवान सिंह लंबे समय से कूलर बनाने का कार्य कर रहे हैं। फैक्ट्री में सुबह अचानक आग लग गई। आग की इस घटना की वजह से फैक्ट्री में रखे लाखों रुपए के कूलर व अन्य सामान जलकर राख हो गया। 

फैक्ट्री में लगी आग को देखकर संचालक सदमे में चला गया। इसके बाद बेहोश होकर गिर गया। फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने उन्हें निजी अस्पताल में पहुंचाया। फैक्ट्री में लगी आग को देखते ही देखते काफी लोग घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों की भीड़ का हुजूम घटनास्थल पर जुट गया। सभी ने अपने स्तर पर आग की इस घटना पर काबू पाने का प्रयास किया।

आग कैसे लगी इसके ठोस कारणों का तो पता नहीं लग पाया है। लेकिन प्रारंभिक तौर पर आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है। आग की सूचना फैक्ट्री कर्मचारियों ने स्थानीय दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही विभाग की अलग-अलग समय में नौ गाडयि़ां मौके पर पहुंची और आग की इस घटना पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया।