मोदीनगर में शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग:लाखों का समान राख, दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
मोदीनगर में शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग:लाखों का समान राख, दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया आग पर का
गाजियाबाद। कोतवाली क्षेत्र की गिरी मार्केट कालोनी स्थित एक इलेक्ट्रानिक शोरूम में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने छह गाडियाें से आग पर काबू पाया। पीड़ित ने लाख से अधिक का नुकसान होने की बात कही है। अधिकारियों ने शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही है।
गिरी मार्केट कालोनी में जाकिर अली का इलेक्ट्रानिक सामान का शोरूम है। शोरूम के प्रथम तल पर वह परिवार के साथ रहते हैं। सुबह करीब साढ़े सात बजे शोरूम से धुआं उठता देखकर लोगों ने उन्हें जानकारी दी। उन्होेंने नीचे आ कर शोरूम का शटर खोलकर आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी।
सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। एक के बाद एक छह गाडियों को मौके पर बुलाया गया। दमकल कर्मी करीब तीन घंटे में आग पर काबू पा सके। दमकल अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच के बाद शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही है।
लाखों का नुकसान : पीड़ित के मुताबिक एक सप्ताह पहले की सामान लेकर आया था। आग से सभी सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की घटना में उसे करीब लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि शोरूम से धुआं उठता देखकर परिवार को नीचे उतार लिया। यदि परिवार के सदस्यों को नीचे उतारने में देर होती तो काफी नुकसान हो सकता था।