Himachal : मिनी सचिवालय में भडक़ी आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा
fire in mini secretariat
fire in mini secretariat : मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल पधर स्थित मिनी सेक्ट्रेट में शनिवार सुबह अचानक आग भडक़ गई। आग की यह घटना मिनी सेक्ट्रेट बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर में हुई। घटना में लाइसेंस ब्रांच का रिकॉर्ड और कंप्यूटर प्रिंटर आदि जलकर राख हो गए। घटना का पता चलते ही एसडीएम सुरजीत सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने जान की परवाह किए बिना दरवाजे को तोडऩे बाद लेट कर कमरे में प्रवेश किया औरफायर हाइड्रेंट से आग को बुझाने में जुट गए। उतने में स्थानीय ग्रामीण, किसान मेला में आए व्यापारी और तहसील तथा एसडीएम कार्यलय के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम सुरजीत सिंह ने कहा कि असेसिबल सेंटर से धुआं उठता देख स्थानीय पंचायत प्रधान ने उन्हें घटना के बारे में अवगत करवाया। जिस पर वह स्वयं मौके पर पहुंचे। कमरे के भीतर कोने में भडक़ चुकी आग के चलते लेटकर भीतर प्रवेश किया। भीतर देखा तो लाइसेंस ब्रांच में आग पूरी तरह भडक़ चुकी थी।वहां पड़े फायर हाइड्रेंट को उठा कर आग पर काबू पाने में जुट गए। उतने में बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे गए।
लाइसेंस ब्रांच का रिकॉर्ड जला
उन्होंने कहा कि लाइसेंस ब्रांच के रिकॉर्ड के साथ-साथ कंप्यूटर प्रिंटर आदि कीमती सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण कंप्यूटर के एक्सटेंशन बोर्ड में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। प्रथम दृष्टया में घटना में करीब 6 लाख रुपए तक नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जिसकी पूरी तफ्तीश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पधर में आज से पांच दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला शुरू हो रहा है। जिसको लेकर बड़ी संख्या में व्यापारी यहां मेले में आए हुए हैं। जिनकी मदद से आग पर आसानी से काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
ये भी पढ़ें ...
टोल बैरियरों पर 10 से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालकों को छूट मिलनी चाहिए
ये भी पढ़ें ...
ऊना पहुंचे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला:बतौर मुख्यतिथि करेंगे शिरकत