शिमला में सरकारी संयंत्र में लगी आग, डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति जलकर खाक
- By Arun --
- Thursday, 25 May, 2023
Fire in government plant in Shimla, property worth Rs 1.5 crore gutted
शिमला:शिमला के एक गांव में सरकारी कार्डिंग (कताई) संयंत्र में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई, जिससे में डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि शिमला के रोहड़ू क्षेत्र के बक्सर गांव में सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लगने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मियों को आग बुझाने में तीन घंटे लग गए। आग से चार कमरे और एक हॉल वाली इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारियों ने बताया कि भवन में मौजूद ऊन, मशीने और अन्य उपकरण भी जल गए।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबकि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।