फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
डेराबस्सी। डेराबस्सी बरवाला मार्ग पर पड़ते गाँव कुड़ांवाला में डिगनस इन्फ्रा प्राईवेट लिमिटेड फैक्ट्री के गोदाम में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में बनाऐ एक शैड में पड़े सामान को आग लग गई। धीरे धीरे आग इतनी फैल गई कि आग ने वहां तैयार किया माल भी अपनी लपेट में ले लिया।
मिली जानकारी मुताबिक डिगनस इन्फ्रा प्राईवेट लिमिटेड में पफ़ पैनल, पीआईआर डब्ल्यू पैनल और प्रोफाइल शीटें आदि का सामान तैयार किया जाता है। जिन्हें कोल्ड स्टोर में इस्तेमाल किया जाता है। फायर अफ़सर बलजीत सिंह ने बताया कि आग कंपनी के शैड में पड़े सामान को लगी। इसके बाद में आग ने वहां तैयार किये माल को भी अपनी लपेट में ले लिया। उन्हें करीब 10.30 बजे आग लगने की सूचना मिली। डेराबस्सी और ज़ीरकपुर से आई फायर ब्रिगेड की पाँच गाड़ीयों ने कई घंटों में आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का फ़िलहाल पता नहीं लग सका। माना जा रहा है कि आग बिजली के शार्ट सर्कट के साथ लगी है। उधर फैक्ट्री प्रबंधकों मुताबिक आग के साथ उन की कंपनी में लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया है। हालाँकि नुक्सान का सही आंकलन बाद में पता लगेगा। आग लगने से किसी का जानी नुक्सान नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।