पांवटा साहिब में कफ सिरप फैक्ट्री में आग, देखें कितना हुआ नुकसान
- By Vinod --
- Wednesday, 12 Oct, 2022
Fire in cough syrup factory in Paonta Sahib, see how much damage was done
पांवटा साहिब। हिमाचल के पांवटा साहिब में बद्रीपुर के पास कफ सिरप फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जिस समय आग की घटना हुई उस दौरान फैक्ट्री में 30 कर्मचारी काम कर रहे थे। आसपास के लोगों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकालकर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
आसपास के लोगों के अनुसार, यह कफ सिरप कंपनी कई सालों से यहां चल रही है। इसके आसपास रिहाइशी मकान भी हैं। कंपनी में आग लगने के कारण आसपास की दुकानें और मकानों को भी खतरा पैदा हो गया। सूचना पाकर तहसीलदार वेद प्रकाश और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे हैं।
सुखराम चौधरी ने आसपास के लोगों को विश्वास दिलाया कि किसी को कोई भी नुकसान नहीं होगा, जल्द से जल्द इस आग पर काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह तय किया जाएगा कि रिहाइशी मकानों के आसपास इस तरह की फैक्ट्रियां न हों।