पंचकूला में सकेतड़ी गांव के समीप एक एसयूवी कार में लगी आग
- By Vinod --
- Monday, 21 Mar, 2022

Fire in an SUV car near Saketri village in Panchkula
पंचकूला, 21 मार्च। पंचकूला में सकेतड़ी गांव के समीप एक एसयूवी कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई। हालांकि कार में सवार गाड़ी बाल-बाल बच गए।
सकेतड़ी पुलिस चौकी इंचार्ज प्रवीण ने बताया कि दिल्ली नंबर की एसयूवी कार के इंजन में अचानक से आग गलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर फायर टेंडर व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
जानकारी के अनुसार सकेतड़ी आने से पहले कार मालिक ने गाड़ी में पैट्रोल टैंक फुल करवाया था, जैसे ही वह गांव सकेतड़ी के नजदीक पहुंचे तो कार में से धुंआ निकल रहा था। जैसे ही उन्होंने बोनट खोलकर देखा तो कार के इंजन में लगी हुई थी।