Fire in a plastic bag manufacturing factory extinguished with the help of 25 vehicles

नोएडा : 25 गाड़ियों की मदद से बुझाई प्लास्टिक के थैले बनाने वाली फैक्ट्री की आग

Fire in a plastic bag manufacturing factory extinguished with the help of 25 vehicles

Fire in a plastic bag manufacturing factory extinguished with the help of 25 vehicles

Fire in a plastic bag manufacturing factory extinguished with the help of 25 vehicles- नोएडा। नोएडा के सेक्टर 80 स्थित प्लास्टिक के थैले बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया।  

आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि आसपास के सभी फायर स्टेशन और प्राइवेट फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाना पड़ा। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास लगी इस आग पर फायर कर्मचारियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां आग को काबू पाने में जुटी हुई थीं।

 सोमवार को सेक्टर 80 स्थित बी-79 में प्लास्टिक के थैले बनाने वाली कंपनी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर रवाना हुई और फैक्ट्री में फैली आग पर तत्काल कार्रवाई करते हुए 25 गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इसमें निजी कंपनियों की भी मदद ली गई।

बताया गया कि फैक्ट्री के बेसमेंट, भूतल, प्रथम एवं द्वितीय तल पर लगी आग को फायरकर्मियों ने सूझबूझ के साथ बुझाना शुरू किया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग इतनी भीषण थी कि आसपास की फैक्ट्री से लोगों को बाहर निकाला गया और पूरे एरिया को पुलिस ने सुरक्षित किया।

जिस बिल्डिंग में घटना हुई, उसके बेसमेंट से लेकर सेकंड फ्लोर तक आग पूरी तरह से फैली हुई थी। गनीमत यह रही कि जिस वक्त आग लगी, उस वक्त कंपनी में काम कर रहे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। फिलहाल, आग बुझाने के बाद अब पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।