हरियाणा के इस भंडार में लगी आग, देखें कितनी लोगों ने गवाई जान
हरियाणा के इस भंडार में लगी आग, देखें कितनी लोगों ने गवाई जान
चंडीगढ़। हरियाणा के हिसार की प्रसिद्ध राजगुरू मार्केट में मंगलवार सुबह भयंकर आग लग गई। आग यहां के फेमस राम चाट भंडार से शुरू हुई और बाद में 6 और दुकानों को चपेट में ले लिया। आग से चाट भंडार के ऊपर की मंजिल में सो रहे एक कर्मचारी की जलने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य बुरी तरह से झुलसे हुए हैं। चाट भंडार में रखे दो सिलेंडरों में ब्लास्ट होने से आग ज्यादा भड़की। फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
चाट भंडार के मालिक का दावा
राम चाट भंडार के मालिक ने आग को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। मालिक बिट्टू ने बताया कि आग दुकान के अंदर से नहीं फैली बल्कि बाहर लगे बिजली के खंभे पर लगी तारों में शॉर्ट सर्किट के बाद उठी चिंगारी वहां लगे कपड़े के बैनर को जलाते हुए दुकान में गई। इसके बाद आग भड़की है।
7 कर्मी थे दुकान में, एक का पता नहीं
बिट्टू ने बताया कि दुकान में आगजनी के समय कुल 7 कर्मचारी थे। एक कर्मचारी सोते हुए जल गया। आग इतनी भयानक थी कि उसे उठने का अवसर ही नहीं मिला। मृतक नेपाल का रहने वाला था। दो कर्मचारी आग से झुलस गए हैं। वहीं एक अन्य अभी लापता बताया जा रहा है। वह आग लगने के बाद बाहर निकलते समय पांव फिसलने से कर गिर गया था। इसके बाद से उसका पता नहीं है।
बताया गया कि हिसार की सबसे बड़ी मार्केट राजगुरु जितनी फेमस है, उतना ही प्रसिद्ध यहां का राम चाट भंडार भी है। दोनों प्रसिद्धि के मामले में एक दूसरे के पूरक बताए जाते हैं। जो भी व्यक्ति मार्केट में खरीदारी के लिए आता है, वह यहां चाट खाने जरूर आता है। आग से अब यह पूरी तरह से जल गया है।
सोते वक्त जले कर्मचारी
मंगलवार सुबह राम चाट भंडार में अचानक से आग लग गई। उस समय इसमें काम करने वाले कई कर्मचारी ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। देखते ही देखते आग ज्यादा बढ़ गई और आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन यह कम होने की बजाय और ज्यादा भड़क गई। भागने है और दुकानों को चपेट में ले लिया। आग से चाट भंडार के एक कर्मचारी की जलने से मौत हो गई, वहीं दो अन्य को झ़लसी हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उनकी हालत गंभीर है।
चारों मंजिल जली, अन्य दुकानें भी चपेट में
राम चाट भंडार के चारों फ्लोर आग से पूरी तरह से जल गए हैं। आसपास बनी दुकानों के फर्स्ट और सेकंड फ्लोर में भी भयंकर आग लगी हुई है। आगजनी से पूरी मार्केट में दहशत का माहौल है। आसपास की दुकानों के मालिक सामान बाहर निकालने में लगे हुए हैं। पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। फायर ब्रिगेड की ताजा जानकारी गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में लगी हुई हैं। फिलहाल 9:00 बजे तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था। हालांकि दुकानों से धुआं अभी तक निकल रहा था