इटावा में ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन की स्लीपर बोगी में लगी आग, चीखने-चिल्लाने लगे यात्री

इटावा में ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन की स्लीपर बोगी में लगी आग, चीखने-चिल्लाने लगे यात्री

Fire in Unchahar Express train in Etawah

Fire in Unchahar Express train in Etawah

Fire in Unchahar Express train in Etawah: इटावा के इकदिल रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया. दिल्ली से कानपुर जा रही ऊँचाहार एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच के एक डिब्बे में आग लग गई, लेकिन समय रहते यात्रियों और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई, और बड़ी अनहोनी से बचाव हुआ.

माचिस की डिब्बी से लगी आग

सुबह ऊँचाहार एक्सप्रेस ट्रेन के S4 कोच में यह हादसा हुआ. प्रतापगढ़ के निवासी अनिल कुमार, जो हरियाणा में काम करते हैं, अपनी बेटी की शादी के सिलसिले में परिवार के साथ ट्रेन से कानपुर जा रहे थे. अनिल कुमार के बैग में रखी माचिस की डिब्बी से अचानक आग लग गई, जिससे कोच में अफरा-तफरी मच गई. बैग में रखी माचिस की डिब्बी में आग लगने की वजह से अन्य सामान भी जलने लगा था.

प्रशासन ने जांच की शुरू

तत्काल यात्रियों ने स्थिति को संभालते हुए आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू किए. यात्रियों की तत्परता और सूझबूझ से आग पर काबू पाया जा सका. इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई. घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है, जबकि अनिल कुमार और उनके परिवार को सुरक्षा के तहत रेलवे पुलिस द्वारा सही सलामत बाहर निकाला गया. 

आरपीएफ का बयान 

आरपीएफ पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया कि यात्री अनिल कुमार के बैग में माचिस की डिब्बी रखने के कारण यह हादसा हुआ, जोकि ट्रेन में यात्रा करते समय प्रतिबंधित है. रेलवे पुलिस ने इस मामले में अनिल कुमार से पूछताछ की है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

यात्रियों से अपील

रेलवे अधिकारियों ने इस घटना को लेकर यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा के दौरान माचिस, लाइटर या अन्य ज्वलनशील वस्तुएं अपने साथ न रखें. इस तरह के सामान से ट्रेन में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है और यात्रियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा होता है.