Fire broke out in the engine of a moving truck near the tunnel in Samela, the fire brigade team found control

समेला में सुरंग के पास एक चलते ट्रक के इंजन में आग लगी, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

Fire broke out in the engine of a moving truck near the tunnel in Samela, the fire brigade team found control

Fire broke out in the engine of a moving truck near the tunnel in Samela, the fire brigade team foun

कांगड़ा:नेशनल हाइवे मटौर-शिमला पर समेला में सुरंग के पास एक ट्रक के इंजन में आग लग गई । आग लगने से ट्रक का अगल हिस्सा पूरी तरह से जल गया है। ट्रक ड्राइवर समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहा जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में लगी आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार घटना के समय ट्रक नंबर PB13 PQ 8306 कांगड़ा के कच्छयारी से बरनाला की तरफ जा रहा था। इसी बची समेला सुरंग के पास अचानक से ट्रक के इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही की ट्रक चालक ने समय रहते ट्रक से बहार आ गया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में लगी आग पर काबू पाया।