मुंबई में सिंगर शान की रेजिडेंशियल बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
Shaan Building Caught Fire
Shaan Building Caught Fire: मुंबई के बांद्रा पश्चिम इलाके में स्थित फॉर्च्यून एन्क्लेव नाम की रेजिडेंशियल बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर सोमवार देर रात भीषण आग लग गई. दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उन्हें इमारत से रेस्क्यू कर नजदीक के बाबा अस्पताल में भर्ती कराया गया. बुजुर्ग महिला ICU में हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
बीएमसी फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, सोमवार रात 12:45 बजे के करीब आग लगने की सूचना इमरजेंसी नंबर पर उन्हें मिली. दमकल कर्मियों ने 10 फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और इमारत को खाली कराया. इसी इमारत की 11वीं मंजिल पर मशहूर गायक शान का फ्लैट भी है. आग लगने के समय शान और उनका परिवार 11वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट में मौजूद था. गनीमत रही की इस घटना में किसी की जान नहीं गई और कोई घायल नहीं हुआ.
दमकल विभाग के अधिकारियों ने शुरुआती जांच में आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट-सर्किट बताया है. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. सूचना पर मुंबई पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए. कुछ घंटों के बाद आग को बुझाने में सफलता मिली. इस दौरान बिल्डिंग में रहने वाले लोग बाहर आ गए. सिंगर शान भी अपनी फैमिली के साथ अपार्टमेंट के बाहर खड़े दिखे.
इसके अलावा, सोमवार देर शाम मुंबई के मानखुर्द इलाके में स्थित कुर्ला स्क्रैप मार्केट में भी भीषण आग लग गई. इस हादसे में 30-40 गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गए. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. कुर्ला स्क्रैप मार्केट में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी यहां कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.