आग से हाहाकार: गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस में लगी आग, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

आग से हाहाकार: गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस में लगी आग, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

आग से हाहाकार: गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस में लगी आग

आग से हाहाकार: गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस में लगी आग, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

गोरखपुर। रेलवे स्टेशन के पश्चिमी यार्ड स्थित न्यू वाश‍िंग पिट में खड़ी बोगी धू-धूकर जल गई। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बड़ा हादसा तो टल गया, लेकिन पूर्वोत्तर रेलवे को करीब डेढ़ करोड़ रुपये की चपत लगी है। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चला है। रेलवे के उच्‍च अधिकारियों की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद व‍िभागीय अध‍िकार‍ियों व कर्मचार‍ियों में हड़कंप मचा है।

ऐसे हुआ हादसा

पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस की रेक में लगी शयनयान श्रेणी लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) बोगी 24 घंटे से पिट में खड़ी थी। इसकी मरम्मत और धुलाई का तय समय 12 मार्च था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात 12:15 बजे के आसपास न्यू वाङ्क्षशग पिट में खड़ी बोगी में अचानक आग लग गई। कर्मचारी कुछ समझ पाते, तब तक बोगी धू-धू कर जलने लगी। कर्मचारियों ने उपलब्ध सुरक्षा उपकरणों और पानी से आग बुझाने की कोशिश की। बौलिया कालोनी के लोग भी आग की लपटों को देखकर सहम गए कि हवा का साथ पाकर आग आसपास की कालोनियों में न फैल जाए।

देर रात बुझाई गई आग

सूचना पाकर रेलवे अधिकारी और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया। रात करीब 1:30 बजे जब आग बुझ पाई, तब तक बोगी पूरी तरह से जल चुकी थी। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए निर्माण, इंजीन‍ियर‍िंग, यांत्रिक, परिचालन और सुरक्षा से संबंधित अधिकारियों की टीम बना दी गी है।

न्यू वाश‍िंग पिट लाइन पर साफ-सफाई के लिए गई रेक के एक स्लीपर कोच में आग लगने के कारणों की जांच के लिए अवर प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारियों की समिति बनाई गई है। समिति की विवेचना के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। - पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे।