फरीदाबाद में चलती बस में लगी आग, देखें कितना हुआ नुकसान
- By Vinod --
- Monday, 02 Dec, 2024
Fire broke out in a moving bus in Faridabad
Fire broke out in a moving bus in Faridabad- फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में नेशनल हाईवे नंबर 19 पर बाटा चौक के पास हरियाणा रोडवेज की एक बस में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। ड्राइवर और कंडक्टर ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। बस में लगी आग पर काबू पाने के लिए आसपास से पानी और लोगों की मदद लेकर कोशिश में जुट गए।
बता दें कि ड्राइवर नवीन बस को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो से लेकर चले थे, जिन्हें गुरुग्राम बस डिपो में जाना था। वह कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि बस में अचानक धुंआ निकलता दिखाई दिया। जिसके बाद ड्राइवर ने बस रोक दी और कुछ ही पलों में बस में से आग की लपटें दिखाई देने लगी और देखते ही देखते बस में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए पास के ही एक मंदिर से पानी लेकर आग पर बुझाने की कोशिश की। इसी दौरान किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके चलते फायर ब्रिगेड भी समय रहते ही मौके पर पहुंच गई।
फायर ब्रिगेड टीम ने समय से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। चालक नवीन ने बताया कि उनकी बस में कोई भी सवारी नहीं थी, यदि सवारी होती, तो शायद आग लगने के चलते बड़ा हादसा हो सकता था। बता दे कि फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
सेक्टर 11 चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी की बस में पीछे के इंजन वाले हिस्से में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई थी। कंडक्टर और ड्राइवर की मदद से फायर सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन आग नहीं बुझी। मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि बस के अंदर कोई भी सवारी नहीं थी।