चंडीगढ़ में फिर आग की घटना: अब जिम सेंटर में लगी भयंकर आग, एक्सरसाइज कर रहे लोगों में मची अफरा-तफरी
Fire broke out at a gym center in Chandigarh
Chandigarh Fire News : चंडीगढ़ में एक बार फिर आग की एक घटना सामने आई है| मिल रही जानकारी के अनुसार, आज सोमवार सुबह सेक्टर 43 की मार्किट में स्थित एक बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर अचानक आग लग गई और देखते ही देखते फैलने लगी| आग ने बिल्डिंग के इस टॉप फ्लोर पर स्थित एक जिम सेंटर को अपनी चपेट में ले लिया| बताया जाता है कि जिम सेंटर में आग ने लाखों रूपए की कीमत के सामान का नुकसान कर दिया है| फिलहाल, आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लेने की खबर है|
आग लगते वक्त एक्सरसाइज कर रहे थे लोग ....
जानकारी के अनुसार, जब आग लगी तो उस वक्त जिम सेंटर में कुछ लोग एक्सरसाइज कर रहे थे| जो कि आग देखते ही फौरन मौके से भागे| इधर, आग लगने से आस-पास के लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई| आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई| जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काफी जद्दोजहद के बाद काबू पाया| हालांकि, गनीमत इतनी रही कि आग की इस घटना में किसी जानी नुक्सान की खबर नहीं है|
शार्ट-शर्किट से लगी आग ....
इधर, आग की इस घटना को लेकर शार्ट-शर्किट की बात सामने आ रही है| कहा जा रहा है कि टॉप फ्लोर पर एक लेडीज वाशरूम में शार्ट-शर्किट से आग लगी और इसके बाद फिर जिम सेंटर तक आ पहुंची| फिलहाल, आग कैसे लगी, क्या हुआ? इस बारे में मौके पर पहुंची पुलिस पूरी तफ्तीश कर रही है| घटना को लेकर आगे की कार्रवाई जारी है|
हाल ही में फर्नीचर मार्केट में आग से हुआ था बड़ा नुकसान...
ध्यान रहे कि, हाल ही में चंडीगढ़ के सेक्टर 54 के नजदीक स्थित फर्नीचर मार्केट में भयानक आग लग गई थी| फर्नीचर मार्केट की कई दुकानें आग की चपेट में आ गईं थीं| आग इतनी तेज थी कि काले धुएं का विकराल गुबार शहर में दूर-दूर से नजर आ रहा था| फर्नीचर मार्केट में आग की इस घटना से फर्नीचर मालिकों का लाखों रूपए का फर्नीचर जल गया था|
रिपोर्ट - रंजीत शम्मी