पंजाब, सूंडरा में बसी झुग्गियों में लगी आग, 4 वर्षीय बच्ची की जलकर हुई मौत
BREAKING
आम लोगों को बड़ा झटका; घरेलू गैस सिलेंडर हुआ इतना महंगा, सरकार ने एक झटके में बढ़ा दी इतनी कीमत, किचन के बजट पर मार केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई; प्रति लीटर इतने रुपये की बढ़ोतरी की गई, आज आधी रात से प्रभावी होगी यह बढ़त प्रेमानंद महाराज हुए AI का शिकार; आश्रम की ओर से जारी की गई यह एडवाइजरी, लोगों को किया गया सावधान, देखिए क्या है मामला? भारतीय शेयर बाजार में मचा कोहराम; मार्केट खुलते ही बहुत बड़ी गिरावट, निवेशकों के लाखों-करोड़ों डूबे, ट्रंप के टैरिफ का भीषण असर देश में ED का बहुत बड़ा एक्शन; 700 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ताबड़तोड़ रेड, दिल्ली-यूपी और मुंबई तक एक साथ छापेमारी

पंजाब ,सूंडरा में बसी झुग्गियों में लगी आग, 4 वर्षीय बच्ची की जलकर हुई मौत

पंजाब

पंजाब ,सूंडरा में बसी झुग्गियों में लगी आग, 4 वर्षीय बच्ची की जलकर हुई मौत

डेराबस्सी, 

डेराबस्सी के निकटवर्ती गांव सूंडरां में बसी 35-40 झुग्गियों में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि सभी झुग्गियां जलकर राख हो गई। हादसे में एक 2 वर्षीय बच्ची की जलकर मौत हो गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। मौके का जायजा लेने हलका विधायक व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे जिन्होंने हादसे पर शोक प्रकट कर जांच के आदेश दिए।

जानकारी अनुसार सूंडरां में 35- 40 झोपड़ियां बनाकर प्रवासी लोग रह रहे थे। उनके पास ही एक खेत में फसल काटने के बाद बची नाड़ में आग लग गई जो धीरे-धीरे हवा के साथ झुग्गियों तक पहुंच गई और देखते ही देखते एक एक कर सभी झुग्गी आग की चपेट में आ गई। लोगों ने आनन-फानन में अपना थोड़ा बहुत सामान बाहर निकाला व अपनी जान बचाई। इस मौके एक झुग्गी में खेल रही 2 वर्षीय बच्ची आग की चपेट में आ गई और जल कर उसकी मौत हो गई। आग संबंधी सूचना दमकल विभाग को दी गई जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन आग इस कदर फैल चुकी थी कि सभी झुग्गियां जलकर राख हो गई। फायर अफसर बलजीत सिंह ने जानकारी देते बताया कि आग दोपहर करीब 2:30 बजे लगी थी जिसकी सूचना उन्हें 4:00 बजे मिली। पंचकूला व डेराबस्सी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर हलका विधायक कुलजीत रंधावा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे जिन्होंने हादसे पर अफसोस जताया और जांच के आदेश