किन्नर अखाड़े के पास शिविर में लगी आग, किसी को कोई नुकसान की ख़बर नहीं
Mahakumbha 2025: महाकुंभ मेले में सेक्टर 16 में किन्नर अखाड़ा शिविर के पास सोमवार को आग लग गई अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आपको बता दें की लगभग 144 वर्षों के बाद प्रयागराज के पावन धरती पर महाकुंभ मेले का आयोजन हुआ है, जहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में अपने सभी पापों को मिटाने पहुंचे हैं। ऐसे में छोटी-मोटी घटनाओं का होना आम बात है, लेकिन जब आग लगने की घटना सामने आए तो उसने लोगों को डरा कर रख दिया। तो लिए थोड़े विस्तार से जानते हैं कि यह आग कैसे लगी?
कैसे लगी आग?
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 9:30 बजे अन्य क्षेत्र अग्निशमन क्षेत्र के अंतर्गत टावर पर तैनात कर्मियों ने किन्नर अखाड़ा शिविर के पास धुआं उठता देखा और तुरंत नियंत्रण कक्ष को सूचित किया। अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग की गाड़ियां और इलाके में कसरत कर रहे कर्मचारी बिना देर किया मौके पर पहुंच गए। हालांकि जब तक वह मौके पर पहुंचे लोगों ने पानी और रेत का इस्तेमाल करके आग बुझा दिया था। अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण में पता चला है कि श्री हरि दिव्य साधना पीठ शिविर में एक छोटे से तंबू में आग लग गई थी, लेकिन इससे कोई भी नुकसान किसी को नहीं हुआ।
एक और दुर्घटना आई थी सामने
तो वही गीता प्रेस शिविर में रविवार को भीषण आग लग गई थी जिसमें लगभग 40 झोपड़ियां और 6 अन्य अटेंड जलकर खाक हो गए थे।एक अधिकारी ने बयान में कहा कि सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस कैंप के रसोई घर में शाम 4:10 पर आग लग गई, जो चाय बनाते समय एक छोटे सिलेंडर के रिसाव होने से शुरू हुई इसके तुरंत बाद वहां रख दो अन्य गैस सिलेंडर में भी विस्फोट हो गया। आज से निकलने वाले काले धुएं ने काम के आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया ड्रोन से ली गई तस्वीरों में भीषण आग और मौके पर मौजूद दमकल गाड़ियां दिखाई दे रही थीं।