लखनऊ के बड़े मॉल में लगी आग, अंदर फंसे लोगों में मची चीख-पुकार
BREAKING
आम लोगों को बड़ा झटका; घरेलू गैस सिलेंडर हुआ इतना महंगा, सरकार ने एक झटके में बढ़ा दी इतनी कीमत, किचन के बजट पर मार केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई; प्रति लीटर इतने रुपये की बढ़ोतरी की गई, आज आधी रात से प्रभावी होगी यह बढ़त प्रेमानंद महाराज हुए AI का शिकार; आश्रम की ओर से जारी की गई यह एडवाइजरी, लोगों को किया गया सावधान, देखिए क्या है मामला? भारतीय शेयर बाजार में मचा कोहराम; मार्केट खुलते ही बहुत बड़ी गिरावट, निवेशकों के लाखों-करोड़ों डूबे, ट्रंप के टैरिफ का भीषण असर देश में ED का बहुत बड़ा एक्शन; 700 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ताबड़तोड़ रेड, दिल्ली-यूपी और मुंबई तक एक साथ छापेमारी

लखनऊ के बड़े मॉल में लगी आग, अंदर फंसे लोगों में मची चीख-पुकार

Lucknow Mall Fire

Lucknow Mall Fire

लखनऊ। Lucknow Mall Fire: फिनिक्स युनाइटेड माल की पहली मंजिल पर रविरार देर रात जूते के शोरूम में आग लग गई। देखते ही देखते आग का धुआं पूरे माल में भरने लगा। यह देख माल व पीवीआर में मौजूद 400 से 500 लोग जान बचाकर बाहर की तरफ भागे।

उधर, सूचना मिलते ही सरोजनीनगर, आलमबाग, हजरतगंज समेत अन्य स्टेशन से हाइड्रोलिक समेत 10 गाड़ियां पहुंच गई। धुआं भरा होने के कारण स्मोक एग्जास्टर लगाया आग का सही स्थान न मिलने के कारण जेसीबी बुलाकर दीवार तुडवाई जा रही है। ताकी आग पर काबू पाया जा सके।

कृष्णानगर के फीनिक्स युनाइटेड माल के पहली मंजिल पर रिबाक जूते के शोरूम में आग लग गई। धीरे-धीरे आग फैलने लगी। आग का धुआं पूरे परिसर में भरने लगा। किसी को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इस पर वहां मौजूद लोग बाहर की तरफ भागने लगे। 

धुआं ही धुआं

सीएफओ ने बताया कि पूरे माल में इतना धुआं भरा हुआ था कि किसी को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। शोरूम गहरा होने के कारण आग का लगने सही स्थान भी नहीं मिल रहा था। स्मोक एग्जास्टर कई जगहों पर लगाए गए, लेकिन धुआं नहीं निकल रहा था। इसके बाद जेसीबी को बुलाकर शोरूम के पीछे की दीवार को तुड़ावाया गया। इसके बाद किसी तरह आग के सही स्थान तलाशा गया और आग पर काबू पाया गया।

माल कर्मियों ने कोई अल्टीमेटम नहीं दिया

माल में मौजूग लोगों में संजय ने बताया कि खरीदारी के लिए आए थे। आग लगने के बाद पूरे माल में धुआं भर गया था। किसी भी कर्मी की तरफ से चेताया नहीं गया कि आग लग गई। न ही कोई अलार्म काम किया। जब पूरे माल में धुआं भर गया तो बाहर की तरफ भागना शुरू किया।

सीढ़ियों से भागे लोग

आग की सूचना मिलते ही माल की सप्लाई काट दी गई थी। लिफ्ट बंद हो चुकी थी। इलेक्ट्रानिक सीढ़िया भी काम नहीं कर रही थी। इस पर वहां मौजूद सैकेड़ो लोग सीढ़ियों के माध्यम से तेजी में बाहर की तरफ भागे। इस दौरान कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोट भी लग गई। 

यह पढ़ें:

दो लोगों ने रेप के बाद हत्या कर निकाला बच्ची का कलेजा, तांत्रिक के कहने पर पत्नी-पत्नी ने खा डाला

इटावा-कानपुर हाईवे पर बड़ा हादसा: ढाबे में घुसा बेकाबू ट्रक, आधा दर्जन लोगों को कुचला...3 लोगों की दर्दनाक मौत

दिल्ली की निर्भया की तरह राजस्थान में चलती बस में कानपुर की युवती से दुष्कर्म, कंडक्टर को बस थमा ड्राइवर ने की दरिंदगी



Loading...