Fire in Hyderabad: हैदराबाद में कबाड़ गोदाम में भीषण आग, 11 मरे

आग जला रही है, हमें बचा लो-बचा लो... यहां 11 लोग जिंदा जले, लाशों को देखने की न हुई हिम्मत

Fire at Scrap Godown in Hyderabad

Fire at Scrap Godown in Hyderabad

देश की अलग-अलग जगहों से अक्सर आग की घटनाएं सामने आती रहती हैं और कई लोगों की मौत भी होती है| वहीं, अब आग ने हैदराबाद (Fire in Hyderabad) में तहलका मचाया है| आग यहां 11 लोगों की जिंदगी लील गई| दरअसल, हैदराबाद में एक कबाड़ गोदाम में अचानक आग लगी और फिर इसकदर फैली कि ये 11 लोग इस आग के बीच से निकल नहीं पाए और आग की चपेट में आकर तड़प-तड़पकर मर गए| फिलहाल तो आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन बहुत देर हो गई| बतादें कि, दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंची थीं| इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं आग किसकदर विकराल थी|

बिहार के रहने वाले थे सभी.....

जानकारी के अनुसार, कबाड़ गोदाम में आग तड़के सुबह लगी| जिस समय इस कबाड़ गोदाम में आग लगी, उस समय यहां कुल 12 लोग मौजूद थे| लेकिन एक शख्स आग के बीच से जैसे-तैसे समय रहते निकल गया| लेकिन बाकि 11 लोग आग के बीच बुरी तरह से फंस गए| बताया जाता है कि, आग की इस भीषण घटना में जिन 11 लोगों की मौत हुई है वह बिहार के रहने वाले थे| हैदराबाद में काम करते थे| सभी मृतकों की उम्र 22 से 35 साल के बीच है|  

बचाओ-बचाओ चिल्लाये लेकिन...

बताते हैं कि, आग से जल रहे इन 11 लोगों ने बचने की खूब जहमत की मगर कामयाब न हो सके| बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे लेकिन आग इतनी ज्यादा उग्र रूप में थी कि आग के बीच जाने की हिम्मत कौन करता| इसलिए जबतक आग बुझ पाई इन 11 लोगों की जिंदगी ही बुझ चुकी थी|

आग लगने की जांच....

बरहाल, आग की घटना में जो नरसंहार हुआ वो नहीं होना चाहिए था लेकिन अब क्या किया जाए| फिलहाल, पुलिस ने आग की घटना की जांच शुरू कर दी है| प्राथमिक जांच में आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की बात कही जा रही है| हालांकि, जांच जारी है| इसके साथ ही आग की इस घटना में मारे गए लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|

मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा....

इधर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) ने इस घटना पर दुःख जताया है| और साथ ही मारे गए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है|  मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इनके परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और मुख्य सचिव को घटना में मारे गए इन लोगों के शवों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया|