केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना के बेटे समेत 3 पर FIR, जानिए क्या है मामला

केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना के बेटे समेत 3 पर FIR, जानिए क्या है मामला

Union Minister V Somanna

Union Minister V Somanna

बेंगलुरु। Union Minister V Somanna: कर्नाटक में केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना के बेटे अरुण बीएस समेत तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत की गई है। तीनों पर एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में धोखाधड़ी और खातों में हेराफेरी करने एवं फर्म से जुड़े पति-पत्नी को धमकाने का आरोप है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के निर्देश पर तीनों के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत की गई है।

एफआईआर के अनुसार, शिकायकर्ता तृप्ति ने आरोप लगाया है कि वह और उनके पति माधवराज 23 वर्षों से एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चला रहे हैं। 2023 में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान जल शक्ति एवं रेल राज्यमंत्री के बेटे अरुण से उनकी मुलाकात हुई। 2017 में उनकी कंपनी ने अरुण की बेटी के लिए जन्मदिन की पार्टी आयोजित की थी। इसके बाद अरुण ने अपने मित्रों और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए कार्यक्रम की योजना बनाने का काम उनकी कंपनी को सौंप दिया।

2019 में अरुण और माधवराज ने पार्टनरशिप डीड के तहत मिलकर एक कंपनी शुरू की। कारोबार में हुए घाटे की जानकारी अरुण ने माधवराज को नहीं दी। पूछताछ करने पर उन्हें कंपनी से हटा दिया गया और गुंडों से परेशान कराया गया।