दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर फिर लगेगा जुर्माना, देखिये यह खबर

सावधान! मास्क पहनिए वर्ना देना होगा अब इतना जुर्माना, Corona ने मामला फिर गड़बड़ कर दिया!

Fine will be imposed again for not wearing a mask in Delhi

Fine will be imposed again for not wearing a mask in Delhi

Delhi Corona News : बीते दिनों कोरोना से राहत को देखते हुए पाबंदियों की अनिवार्यता से छुटकारा मिलने लगा था लेकिन अब Corona ने मामला फिर गड़बड़ कर दिया है| दरअसल, कोरोना के मामलों में उछाल को देखते हुए चिंता बढ़ गई है और ऐसे में अब फिर से लोगों से कोरोना के तमाम नियमों को पालन करने और मास्क लगाए रखने को कहा जा रहा है| देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मास्क न पहनने पर जुर्माने कर प्रावधान (Mask Fine in Delhi) कर दिया गया है|

दरअसल, दिल्ली में कोरोना के मामलों (Corona Virus in Delhi) में उछाल को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई और इसी बैठक में यह फैसला लिया गया कि दिल्ली में फिर से मास्क को अनिवार्य कर दिया जाए| DDMA ने फैसला लिया कि दिल्ली में अब से जो भी मास्क नहीं लगाए मिलेगा उससे 500 जुर्माना वसूल किया जाएगा|

बतादें कि, दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 632 नए मामले आए हैं और संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत दर्ज की गई है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना के 517 मामले दर्ज किये गए| जबकि सोमवार को 501 मामले दर्ज किये गए| इधर नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,69,683 हो गई है| जबकि मृतक संख्या 26,160 है|