Mahila Samman Savings Certificate : देखें इस स्कीम से महिलाओं को कितना होगा फायदा ? जानें कितना मिलेगा ब्याज और कहां खुल सकता है खाता?
- By Sheena --
- Monday, 03 Apr, 2023
Finance ministry issues notification on Mahila Samman Savings Certificate Scheme
Mahila Samman Savings Certificate: 1 अप्रैल 2023 से नए वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत होने जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने एक फरवरी 2023 को बजट पेश करते हुए महिलाओं के लिए खास डिपॉजिट स्कीम का एलान किया था अब महिलाएं उसका लाभ उठा सकती हैं। वित्त मंत्रालय ने महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम को लेकर गजेट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वित्त मंत्रालय ने महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र, 2023 के लिए अधिसूचना जारी करते हुए इसे तत्काल प्रभाव से 1.59 लाख डाकघरों में उपलब्ध करा दिया है।
यह भी पढ़े : अडानी ग्रुप ने खरीदा एक और बंदरगाह, 1485 करोड़ रुपये में किया कराईकल पोर्ट का अधिग्रहण
7.5 प्रतिशत का मिलेगा ब्याज
दरअसल, इस योजना की घोषणा 2023-24 के बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में की गई थी और यह लड़कियों सहित महिलाओं के वित्तीय समावेशन और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दो साल की अवधि की योजना लचीले निवेश और आंशिक निकासी के विकल्पों के साथ दो लाख रुपये की अधिकतम सीमा के साथ त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज 7.5 प्रतिशत का आकर्षक और निश्चित ब्याज प्रदान करती है। यह योजना 31 मार्च, 2025 तक दो साल की अवधि के लिए वैध है। अगर आप मार्च 2023 में महिला सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश करते हैं, तो आप इस स्कीम से पैसे मार्च 2025 तक निकाल सकते हैं। वहीं इन दो वर्ष की अवधि में आप आंशिक विड्रॉल जरूर कर सकते हैं।
MSSC में निवेश की अधिकतम सीमा
सरकार की ओर से MSSC में निवेश की अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है। इसमें कोई महिला एक साल में अधिकतम दो लाख रुपये का निवेश कर सकती है। वहीं, इस योजना में 1000 रुपये निवेश की न्यूनतम सीमा निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़े :Honda SP 125: होंडा ने लांच की नई SP 125 मोटरसाइकिल, जानें कितनी है कीमत और इसके शानदार फीचर्स
MSSC की मैच्युरिटी और भुगतान
MSSC एक सुरक्षित बचत योजना है। इसमें निवेश की मैच्युरिटी अवधि दो साल निर्धारित की गई है। इसके पूरे होने के बाद आप फॉर्म -2 (जहां बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस आपने MSSC खाता खुलावाया) जमा करके भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। MSSC खाताधारक अधिकतम 40 प्रतिशत की आंशिक निकासी कर सकता है, लेकिन इस सुविधा का लाभ आप खाता खुलवाने के एक साल बाद ही उठा सकते हैं।
कहां खुलवा सकते हैं MSSC खाता?
MSSC खाते को आप किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर खोल सकते हैं। MSSC खाता खोलने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2025 तय की गई है। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के अकाउंट के मैच्योरिटी से पहले बंद नहीं किया जा सकता है। हालांकि नियमों में कुछ रियायतें दी गई हैं। जिसमें खाताधारक की मृत्यु हो जाती है जब खाते को बंद किया जा सकेगा, या फिर अकाउंट होल्डर गंभीर तौर पर बीमार हैं या नाबालिग के अभिभावक की मौत हो जाती है या आर्थिक तौर पर अकाउंट को जारी रखना संभव नहीं है और बैंक या पोस्ट ऑफिस खाताधारक इन चिंताओं से सहमत है तो खाताधारक खाते को बंद कर सकता है, लेकिन प्रीमैच्योर खाते को 6 महीने के बाद ही बंद किया जा सकता है।