भारत की वित्त मंत्री ने बताया आयकर में छूट देने का कारण, कांग्रेस काल से कर दी तुलना

भारत की वित्त मंत्री ने बताया आयकर में छूट देने का कारण, कांग्रेस काल से कर दी तुलना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बताया सरकार को लगता है कि अगर कोई व्यक्ति औसतन 1 लख रुपए प्रति माह कमाता है तो उसे टैक्स नहीं देना चाहिए।

 

Income tax slabs union budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने हाल ही में अपने बजट पेशी के दौरान यह घोषणा की की प्रतिमाह एक लाख रूपए कमाने वाले लोगों पर कर का बोझ कम करने के लिए आयकर छूट को 7 लख रुपए से बढ़कर 12 लख रुपए कर दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान वित्त मंत्री ने आयकर छूट को 7 लख रुपए से 12 लख रुपए तक करने के पीछे का कारण बताया। तो चलिए थोड़े विस्तार से जानते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया?

 

क्यों हुए आयकर छूट में इतना बड़ा बदलाव

 

मीडिया से बातचीत के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बताया सरकार को लगता है कि अगर कोई व्यक्ति औसतन 1 लख रुपए प्रति माह कमाता है तो उसे टैक्स नहीं देना चाहिए। हम इसे दो तरीके से हासिल कर सकते हैं पहले स्लैब दरों को कम करके और धीरे-धीरे प्रतिशील संरचना बनाना और दूसरा सभी आय समूह को राहत प्रदान करके।उन्होंने कहा कि सरकार ने कुछ करदाताओं के लिए अतिरिक्त छूट शुरू करके स्लैब दर में कटौती से परे अतिरिक्त लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि इसका लक्ष्य यह है कि करदाताओं द्वारा बचाए गए धनराशि उपभोग बचत या निवेश के माध्यम से अर्थव्यवस्था में वापस आ जाएगा।

 

कांग्रेस से कर दी तुलना

मीडिया से बातचीत के दौरान निर्मला सीतारमण जी ने अपने सरकार की तुलना कांग्रेस के कार्यकाल से कर दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस युग की कर प्रणाली के विपरीत सरकार ने कुछ करदाताओं के लिए अतिरिक्त छूट शुरू करके स्लैब दर में कटौती के अलावा अतिरिक्त लाभ देने का निर्णय लिया है। निर्मला सीतारमण जी ने कहा कि अगर आप आज जो हमने किया है उसकी तुलना 2014 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से करें तो हमेशा लोगों के हाथों में पैसा वापस देने की बात कही गई है। कांग्रेस के कार्यकाल में 2024 में लागू कर दरों की तुलना में अब ₹800000 कमाने वाले व्यक्ति की जेब में करीब 1 लख रुपए ज्यादा है। 2014 में उन पर ₹100000 का कर लगता था अब यह शून्य है। इसके अलावा 12 लख रुपए कमाने वाले व्यक्ति को 2014 में ₹200000 का कर देना पड़ता था अब यह शून्य है इसका मतलब है कि उनकी जेब में ₹200000 ज्यादा है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार सभी के लिए कर दरों में कमी कर रही है जिसका अर्थ यह है कि 24 लख रुपए कमाने वाला व्यक्ति जिसने 2014 में 5.6 लख रुपए का भुगतान किया है अब 3 लख रुपए का भुगतान करेगा जिससे उसकी जेब में 2.6 लाख अधिक रुपए बचेंगे।