बजट में क्या सस्ता-क्या महंगा; वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में दी जानकारी, इन चीजों पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव, देखें पूरी लिस्ट
Finance Minister Nirmala Sitharaman Union Budget 2024 News
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश कर दिया है। बजट में विभिन्न वर्गों और क्षेत्रों के लिए सरकार की तरफ से कई सारी घोषणायें की गईं हैं। इसके साथ ही बजट में वित्त मंत्री ने कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव की जानकारी दी है। यानि इस बजट के बाद क्या सस्ता होने वाला है और क्या महंगा। यह आप जान लीजिए।
कैंसर की 3 दवाएं होंगी सस्ती, कस्टम ड्यूटी हटाई गई
वित्त मंत्री ने बताया है कि, मेडिकल क्षेत्र में कैंसर की 3 और दवाओं पर से पूरी तरह कस्टम ड्यूटी हटाई जा रही है। यह फैसला कैंसर मरीजों और उनके परिवार को राहत देने के लिए लिया गया है। कस्टम ड्यूटी हटने से कैंसर की ये 3 आयातित दवाएं सस्ती हो जाएंगी। वहीं वित्त मंत्री ने कहा कि कैंसर दवाओं के साथ मेडिकल उपकरणों में एक्स-रे मशीनों पर से भी कस्टम ड्यूटी कम की जा रही है।
मोबाइल फोन्स, मोबाइल पार्ट्स, चार्जर होंगे सस्ते
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर की दवाओं के साथ-साथ सभी आयातित मोबाइल फोन्स, मोबाइल पार्ट्स, मोबाइल चार्जर पर से भी कस्टम ड्यूटी कम किए जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा कि आयातित मोबाइल फोन्स, मोबाइल पीसीबीएस और मोबाइल चार्जर्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी (बीसीडी) 15% घटाई जा रही है। जाहिर सी बात है कि, इस फैसले के बाद मोबाइल फोन्स, मोबाइल उपकरण, चार्जर सस्ते हो जाएंगे।
सोना-चांदी खरीदना होगा सस्ता
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में सोना, चांदी और प्लेटिनम पर भी कस्टम ड्यूटी में कटौती करने की घोषणा की है। सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 6% और प्लैटिनम पर 6.4% की गई है। इस कटौती के बाद ये बहुमूल्य धातुएं सस्ती हो जाएंगी। साथ ही इंपोर्टेड जूलरी भी सस्ती हो जाएगी। वहीं ऑक्सीजन फ्री कॉपर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी बीसीडी हटाई जाएगी। इसके अलावा सोलर पैनल और सोलर सेल जैसे सोलर सेट्स सस्ते होंगे। बता दें कि, केंद्र सरकार ने इस बजट में घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिये ज़ोर दिया है।
बजट में क्या सस्ता-क्या महंगा, एक नजर में
- सोना-चांदी और प्लेटिनम सस्ता
- इंपोर्टेड जूलरी सस्ती
- कैंसर की दवाएं सस्ती
- एक्स-रे मशीन सस्ती
- मोबाइल फोन सस्ते
- मोबाइल चार्जर सस्ते
- मोबाइल फोन के पार्ट्स सस्ते
- सोलर उपकरण सस्ते
- इलेक्ट्रिक गाडियां सस्ती
- चमड़े के जूते, चप्पल, पर्स सस्ते
- बिजली के तार सस्ते
- 25 तरह के खनिज सस्ते
- पीवीसी फ़्लेक्स का आयात महंगा
- कुछ दूरसंचार उपकरणों का आयात महंगा
अप्रत्यक्ष कर
????सीमा शुल्क प्रस्ताव
????कैंसर मरीजों को राहत देने के लिए तीन और दवाओं पर सीमा शुल्क पूरी तरह हटाने का प्रस्ताव#UnionBudget2024 #Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/PtIJvstoXv
????ब्रूडस्टॉक, पॉलीकीट वॉर्म्स, श्रिम्प और फिश फीड पर बीसीडी को घटाकर 5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव#UnionBudget2024 #Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/AOGhVYoMsk
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति की मंजूरी ली
बता दें कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार सुबह सबसे पहले बजट 2024 तैयार करने वाली अपनी टीम के साथ फोटो सेशन में हिस्सा लिया। इसके बाद निर्धारित समय पर वित्त मंत्री महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात कर बजट की मंजूरी ली। यहां से मंजूरी मिलने के बाद सीतारमण संसद भवन पहुंचीं। जहाँ सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें बजट को पेश करने की मंजूरी दी गई। इसके बाद सुबह 11 बजे वित्त मंत्री संसद में वर्ष 2024 का पूर्ण बजट पेश करने पहुंचीं।
ज्ञात रहे कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी साल फरवरी में बीजेपी सरकार का अंतरिम बजट पेश किया था, क्योंकि यह आम चुनाव का साल था। इसलिए पूर्ण बजट पेश नहीं किया गया था। चुनाव के बाद नई सरकार को पूर्ण बजट पेश करना था. फिलहाल अब जब बीजेपी-एनडीए की सरकार बन गई है तो ऐसे में पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बजट पेश हो रहा है।
7वीं बार बजट पेश करने वाली इतिहास की पहली वित्त मंत्री बनी सीतारमण
निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश करने वाली इतिहास की पहली वित्त मंत्री भी बन गईं हैं। इससे पहले इसी साल इस अंतरिम बजट को पेश करने के साथ, सीतारमण ने अपने पूर्ववर्तियों जैसे मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी चिदंबरम और यशवंत सिन्हा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। जिन्होंने लगातार पांच बजट पेश किए थे। वहीं निर्मला सीतारमण ने इस मामले में मोरारजी देसाई की बराबरी कर ली थी। भारतीय राजनीति के इतिहास में अब तक यह उपलब्धि केवल पूर्व प्रधान मंत्री मोरारजी देसाई ने हासिल की थी।
वित्त मंत्री के रूप में देसाई ने 1959-1964 के बीच एक अंतरिम बजट के अलावा पांच वार्षिक बजट पेश किए थे। इसी तरह से निर्मला सीतारमण ने भी लगातार 5 पूर्ण कालिक बजट और एक अन्तरिम बजट पेश किया।। ज्ञात रहे कि इससे पहले निर्मला सीतारमण इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला वित्त मंत्री बनीं थीं। इंदिरा गांधी ने वित्त वर्ष 1970 के दरमियान वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश किया था।
2019 लोकसभा चुनाव के बाद सीतारमण को वित्त मंत्री बनाया गया
मोदी सरकार के 2014 में सत्ता में आने के बाद बतौर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2014-15 से 2018-19 तक लगातार बजट पेश किए। जेटली के खराब स्वास्थ्य के कारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे पीयूष गोयल ने एक फरवरी, 2019 को अंतरिम बजट पेश किया था। बता दें कि मोदी सरकार ने 2019 के आम चुनावों के बाद सीतारमण को वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी थी. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री थीं.